व्रत उपवास में खाने के लिए पकोड़े कैसे बनाएं | Shakarkand ke Pakode Recipe | Sweet Potato Pakora Recipe

Shakarkand ke pakode recipe
Spread the love

आज देखिये मैं वैशाली व्रत उपवास में खाने के लिए शकरकंद पकोड़े बना रही हूँ | शकरकंद पकोड़े बनाने के लिए मैंने सिंघाड़े का आटा, काली मिर्च और व्रत में खाने का नमक लिया है ओर मूंगफली के तेल में फ्राई किये हैं | बहुत ही कुरकुरे ओर स्वादिष्ट शकरकंद पकोड़े बने हैं | शकरकंद पकोड़े आप शिवरात्रि , नवरात्री, एकादशी और जन्माष्टमी व्रत में बनाकर खा सकते हैं |

शकरकंद के पकोड़े बनाने की सामग्री – Shakarkand Pakoda Ingredients

शकरकंद – 1/2 Kg
नमक – 1 Tsp
काली मिर्च – 1 Tsp
सिंघाड़े का आटा – 1 CupSweet Potato Pakora Recipe

शकरकंद के पकोड़े बनाने की विधि – Sweet Potato Pakora Recipe

शकरकंद की अच्छे से धोकर, छीलकर फिर गोल-2 टुकड़ों में काट लेंगे | शकरकंद को पानी में डुबोकर रखेंगे साथ थोड़ा सा नमक भी डाल देंगे जिससे शकरकंद काला नहीं पड़ेगा |Sweet Potato Pakoras

शकरकंद के पकोडे का घोल बनाने के लिए एक बाउल में सिंघाड़े का आटा निकाल लेंगे साथ इसमें दरदरी कुटी काली मिर्च , नमक और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लेंगे | सिंघाड़े के आटे का घोल तैयार हो गया है अब इसे पांच से छह मिनट रेस्ट करने के लिए रख देंगे |Sweet Potato Pakoras

शकरकंद के गोल कटे टुकड़ों को सिंघाड़े के आटे के घोल में डाल देंगे और घोल को अच्छे से शकरकंद के गोल कटे टुकड़ों पर लगा देंगे |Sweet Potato Pakora Recipe

मूंगफली का तेल कड़ाही में गरम करने के लिए रख दिया है तेल गरम हो गया हैshakarkandi ke pakode recipe

अब इसमें शकरकंद डाल देंगे ओर धीमी आंच पर फ्राई कर लेंगे जबतक शकरकंद अच्छे से फ्राई ना हो जाएँ |Sweet Potato Pakora Recipe

शकरकंद के पकोडे बड़े अच्छे फ्राई हो गए हैं ओर आप देख सकते कितना बढ़िया रंग आ गया है |shakarkandi ke pakode recipe

शकरकंद के पकोडे आप हरी चटनी या दही के साथ खा सकते हैं |