राजमा बनाने की विधि | राजमा सब्जी बनाने का तरीका | राजमा रेसिपी | Rajma Masala Curry Recipe | Rajma Banane ka Aasan Tarika

Rajma Recipe In Hindi
Spread the love

राजमा चावल तो सभी की फेवरिट डिश है | आज मैंने राजमा बहुत ही आसान तरीके से बनाएं है जिससे कोई भी यह राजमा रेसिपी बड़े आराम से बना लेगा | राजमा को मैंने उबाल कर नहीं बनाया है इसमें काफी टाइम लग जाता है मैंने डायरेक्ट ही रामजा को प्रेशर कुकर में तड़का लगाया है और दस से पंद्रह मिनट में राजमा खाने के लिए तैयार हो गए हैं | राजमा को आप चावल के साथ तो खा ही सकते हैं साथ रोटी पराठे पूड़ी के साथ भी राजमा टेस्टी लगते हैं |

राजमा बनाने की सामग्री – Rajma Masala Curry Recipe ingredients List

राजमा – एक कप
सरसों तेल – दो चम्मच
जीरा – एक चम्मच
दाल चीनी – दो टुकड़े
तेजपत्ता – दो
बड़ी इलायची – एक
हरी इलायची – दो
प्याज – दो से तीन बारीक़ कटे हुए
अदरक लहुसन का पेस्ट – एक चम्मच
धनिया पाउडर- दो चम्मच
हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
मिर्च पाउडर – एक चम्मच
हींग – एक चौथाई चम्मच
टमाटर – चार
नमक – स्वादनुसार
गरम मसाला – आधा चम्मच

राजमा बनाने की विधि | राजमा सब्जी बनाने का तरीका | Rajma Masala Curry Recipe

राजमा बनाने के लिए एक कप राजमा रात भर या पांच से छह घंटे के लिए भिगोकर रख दें | राजमा अच्छे से भीग गए हैं अब लगते हैं तड़का |Rajma Banane ka Aasan Tarika

प्रेशर कुकर गैस पर रख दिया है इसमें सरसों तेल डाल दिया तेल को गर्म कर लेंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा, तेजपत्ता, बड़ी इलायची , दाल चीनी और हरी इलायची डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |Rajma masala recipe

अब इसमें बारीक़ कटा प्याज डालकर चार से पांच मिनट भून लेंगे |Rajma Reecipe in Hindi

प्याज भून गया है अब इसमें एक चम्मच अदरक लहसुन का दरदरा कूटा हुआ पेस्ट डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |Punjabi style Rajma masala recipe

प्याज और अदरक लहुसन अच्छे से भून गए हैं अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर , मिर्च पाउडर और हींग डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |Rajma Chawal recipe

मसाले अच्छे से भून गए हैं तो इसमें टमाटर का पेस्ट डाल देंगे साथ ही स्वादनुसार नमक ओर अच्छे मिला लेंगे ओर तीन से चार मिनट टमाटर को पका लेंगे |restaurant style rajma masala curry

टमाटर अच्छे से पक गए हैं तेल भी दिखने लगा है तो अब इसमें भिगोये हुए राजमा डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए चार से पांच मिनट मसाले के साथ पका लेंगे |rajma banane ki recipe in hindi

चार से पांच मिनट राजमा को मसाले के साथ अच्छे से पका लिया हैrajma banane ki recipe in hindiअब दो से तीन कप गर्म पानी डाल देंगे साथ ही थोड़ा सा गर्म मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर कुकर का ढक्कन लगाकर दो से तीन सिटी फूल आंच पर फिर पांच से छह मिनट धीमी आंच पर पकने देंगे |rajma masala curry

तो राजमा अच्छे से पक गए हैं राजमा खाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं इन्हे आप चावल के साथ खाइये बहुत ही टेस्टी लगते हैं |rajma banane ka sabse aasan tarika