नींबू का खट्टा मीठा अचार कैसे बनाएं | नींबू का खट्टा मीठा अचार बनाने की विधि | Nimbu Ka Khatta Mitha Achar Recipe

nimbu ka khatta meetha achar recipe in hindi
Spread the love

आज मैं वैशाली नींबू का खट्टा-मीठा अचार बना रही हूँ और इस अचार को मैंने बिना तेल के बनाया है ओर इसे धूप में भी रखने की जरूरत नहीं है | यह अचार साल भर तक ख़राब नहीं होता है | नींबू का खट्टा-मीठा अचार (Nimbu Ka Khatta Mitha Achar) का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ ही जाता है। दरअसल, ये होता ही इतना टेस्टी है तो देर किस बात की इस वीडियो में देखें नींबू का खट्टा-मीठा अचार बनाने की विधि और सामग्री |

नींबू का खट्टा-मीठा अचार बनाने की सामग्री –

नींबू – 500gm
चीनी – 750gm
भूना जीरा पाउडर – 1 tsp
काला नमक – 1/2 tsp
सादा नमक – 1/2 tsp
कश्मीरी मिर्च – 1 tsp
चिली फ्लैक्स – 1 tsp

नींबू का खट्टा-मीठा अचार बनाने की विधि –quick lemon pickle recipe

नींबू का खट्टा-मीठा अचार बनाने के लिए नींबू को धोकर, फिर पोछकर छोटे टुकड़ों में काट लेंगे ओर नींबू के बीज भी हटा देंगे |nimbu ka khatta meetha achar kaise banaen

अब एक ग्राइंडर जार लेंगे ओर नींबू को दरदरा सा पीस लेंगे पेस्ट नहीं बनाना है |nimbu ka khatta meetha achar

गैस पर कड़ाही रख दी है अब इसमें दरदरे पिसे हुए नींबू ओर साथ चीनी भी डाल देंगे | एक चम्मच की सहायता से नींबू और चीनी की मिक्स करते हुए धीमी आंच पर पांच से छ मिनट पका लेंगे या जब तक एक तार की चाशनी न बन जाए |nimbu ka khatta meetha achar

पांच से छह मिनट हो गए हैं नींबू और चीनी को पकते हुए ओर एक तार की चाशनी बनने लगी है तो अब इसमें भूना जीरा , काला नमक, सादा नमक,कश्मीरी मिर्च और चिली फ्लैक्स डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे |nimbu ka khatta meetha achar

ओर चार से पांच मिनट ओर पका लेंगे जिससे सभी चीजों का स्वाद अच्छे से अचार में मिक्स हो जायेगा |nimbu ka khatta meetha achar recipe in hindi

तो देखिए दस मिनट हो गए हैं नींबू का खट्टा-मीठा अचार बन गया है आप देख सकते हैं कितना बढ़िया रंग दिख रहा है |nimbu ka khatta meetha achar recipe in hindi

नींबू के इस खट्टे मीठे अचार को ठंडा होने पर आप एक साफ, सूखे जार में ही रखें ओर जब भी अचार खाने के लिए निकालें तो साफ सूखे चम्मच से ही निकालें |nimbu ka khatta meetha achar recipe in hindi

इस अचार को आप रोटी- सब्जी , पराठे , पूड़ी के साथ खा सकते हैं |