मूली ओर बेसन की सूखी सब्जी | Mooli bhurji Recipe | मूली की सब्जी बनाने की विधि

mooli ki sabzi with besan
Spread the love

मूली एक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद सब्ज़ी है जिसे हम आमतौर पर मूली सलाद के रूप में ही खाते है लेकिन आज मैं वैशाली आपके लिए मूली ओर बेसन की सूखी सब्जी / मूली बेसन की भुर्जी रेसिपी लेकर आई हूँ | तो चलिए बनाते हैं बेसन मूली की सूखी सब्जी |

मूली और बेसन की सूखी सब्जी बनाने की सामग्री

  1. कद्दूकश की हुई मूली – 2

  2. बेसन- 4 चम्मच

  3. टमाटर- 1 टुकड़ों मे कटा हुआ

  4. राई दाना- 1 चम्मच

  5. अजवाइन- 1/2 चम्मच

  6. हींग- 1/4 चम्मच

  7. हल्दी- 1/2 चम्मच

  8. लाल मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच

  9. अदरक- 1 इंच का टुकड़ा

  10. नमक- स्वादानुसार

  11. सरसों तेल- 1 बड़ा चम्मच

Mooli ki sabzi

मूली और बेसन की सूखी सब्जी बनाने की विधि

मूली की बेसन वाली सूखी सब्ज़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन या कढ़ाई में तेल गरम करने के लिए रख देंगे | जब तक तेल गर्म हो रहा है तब कद्दूकश की हुई मूली मे बेसन, टमाटर, अदरक, नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर और हींग डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

सरसों का तेल भी अच्छा गर्म हो गया है तो अब इसमें राई दाना और अजवाइन डाल देंगे और अच्छे से भून लेंगे जब तक अच्छे से यह चटकने न लग जाएं |

मूली बेसन की सब्जी

अब इसमें कद्दूकश की हुई मूली जिसमें हमने पहले ही बेसन और मसाले मिक्स किये थे वो डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर ढककर दो से तीन मिनट के लिए पकने देंगे |

Mooli Radish Bhaji

दो से तीन मिनट हो गए मूली की सब्जी को पकते हुए तो एक बार फिर अच्छे से मिक्स कर लेंगे | मूली के साथ बेसन अच्छे से भुनने लगा है तो के बार फिर तीन से मिनट के लिए फिर ढककर पकने देंगे |

How to make Mooli Moong Besan

तो लगभग 6-7 मिनट मे यह मूली की बेसन वाली सूखी सब्ज़ी आसानी से बन जाती है तो अब इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा हुआ धनिया डालकर अच्छे मिक्स कर देंगे | मूली की बेसन वाली सूखी सब्ज़ी खाने के लिए बिलकुल तैयार है आप इसे रोटी, पराठे ओर टिफ़िन बॉक्स के लिए भी बना सकते हैं |

Mooli Besan Ki Sabji