Spread the love
मूली एक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद सब्ज़ी है जिसे हम आमतौर पर मूली सलाद के रूप में ही खाते है लेकिन आज मैं वैशाली आपके लिए मूली ओर बेसन की सूखी सब्जी / मूली बेसन की भुर्जी रेसिपी लेकर आई हूँ | तो चलिए बनाते हैं बेसन मूली की सूखी सब्जी |
मूली और बेसन की सूखी सब्जी बनाने की सामग्री
-
कद्दूकश की हुई मूली – 2
-
बेसन- 4 चम्मच
-
टमाटर- 1 टुकड़ों मे कटा हुआ
-
राई दाना- 1 चम्मच
-
अजवाइन- 1/2 चम्मच
-
हींग- 1/4 चम्मच
-
हल्दी- 1/2 चम्मच
-
लाल मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
-
अदरक- 1 इंच का टुकड़ा
-
नमक- स्वादानुसार
-
सरसों तेल- 1 बड़ा चम्मच