Mixed Vegetable Paratha Recipe | मिक्स वेज पराठे | how to make mix veg paratha

mix veg paratha recipe
Spread the love

हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभदायक होती हैं, चाहे उनका किसी भी तरीके से अपने खाने में प्रयोग करे | सर्दी का मौसम आ गया है, इस मौसम में अलग अलग तरह के पराठे खाने का मजा ही अलग है तो आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए मिक्स वेज पराठा रेसिपी लेकर आई हूँ |

मिक्स वेज पराठे बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा- आवश्यकता के अनुसार
गोभी- दो सो ग्राम छोटे छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
शिमला मिर्च- एक छोटे छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
गाजर- दो से तीन छोटे छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
ताजी मेथी- एक कप
लहसुन- आठ से दस लहुसन की कालिया
अदरक- एक से दो इंच का टुकड़ा
धनिया पाउडर- एक चम्मच
जीरा पाउडर- एक चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- एक छोटा चम्मच
नमक- स्वादनुसार
हल्दी पाउडर- एक छोटा चम्मच

mix veg paratha recipe in hindi

मिक्स वेज पराठे बनाने की विधि-

मिक्स वेज पराठा बनाने के लिए सबसे पहले गोभी, शिमला मिर्च, गाजर, लहसुन और अदरक को चॉपर मे चोप कर लेंगे (कद्दूकस) भी कर सकते हैं |

vegetable paratha recipe

अब सभी चोप की हुई मिक्स वेज को एक बड़े बाउल मे निकाल लेंगे | अब इसमें ताजी मेथी के पत्ते, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे

vegetable paratha

फिर इसमें थोड़ा थोड़ा गेहूं का आटा डालकर मिक्स करेंगे | अलग से पानी डालकर आटा गूंथने की जरूरत नहीं है क्योंकि मिक्स वेज मे भी काफी नमी रहती है उसी से आटा अच्छे से गूँथ जायेगा |

mix veg paratha without potato

अगर जरूरत होगी तो ही आटा गूंथने के लिए पानी लेंगे | जैसे नॉर्मल परांठे के लिए आटा गूंथते हैं वैसे ही आटा गूंथ लेंगे।

vegetable paratha banane ki vidhi

मिक्स वेज पराठा बनाने के आटा गूँथ गया है अब इसके पराठे बनायेंगे |

vegetable paratha video

एक नॉर्मल साइज की लोई लेंगे और थोड़ा सा गेहूं का आटा लगाकर बेल लेंगे |

vegetable paratha in hindi

अब पराठे को सिकने के लिए तवे पर डाल देंगे ओर दोनों तरफ से अच्छे से सेक लेंगे |

vegetable paratha recipe हल्का ब्राउन होने पर इसकी पहली सतह पर तेल लगायेंगे और पलटकर इस ओर भी तेल लगा लेंगे |

mix veg paratha recipe

इस तरह सारे गुंथे आटे के पराठे तैयार कर लेंगे | गर्म-गर्म मिक्स वेज के परांठे पर आप मक्खन डालकर सर्व कर सकते हैं। आप इसे प्लेन दही या अपनी पसंद ​के अचार के साथ भी खा सकते हैं या फिर हरी चटनी के साथ भी मिक्स वेज का परांठा सर्व किया जा सकता है।