बेसन पिठला बनाने की विधि – पिठला बनाने का तरीका – पिठला बनाने की आसान रेसिपी – Maharashtrian Pithla Recipe

Maharashtrian Pithla Recipe
Spread the love

पिठला एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रेसिपी है जिसे बेसन से बनाया जाता है | बेसन को लहसुन, हरी मिर्च, प्याज, टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है। लगभग हर महाराष्ट्रीयन घर में इसे भाखरी, खिचड़ी और भात के साथ खाया जाता है | इसका पीला रंग है जो आपको कढ़ी की याद जरूर दिलाएगा, लेकिन इसमें हमने दही बिल्कुल भी नहीं डाला है लेकिन इसका स्वाद आपको कढ़ी से भी अच्छा लगेगा |

बेसन पिठला बनाने की सामग्री –

बेसन – 1/2 कप
टमाटर – 4 से 5
प्याज – 2 से 3 प्याज
तेल – 2 Tsp
पानी – 2 Cup
राई – 1 Tsp
हल्दी – 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp
लहुसन – 10 से 15 कलियाँ
हरी मिर्च – 4 से 5
हींग – 1/4 Tsp

बेसन पिठला बनाने की विधि – पिठला बनाने का तरीका – पिठला बनाने की आसान रेसिपी

पिठला बनाने के लिए आधा कप बेसन एक कटोरे में निकाल लेंगे इसमें एक कप पानी डालकर बढ़िया घोल तैयार कर लेंगे |Pithla bnane ki vidhi

कढ़ाई दो चम्मच तेल डालकर गर्म कर लेंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें एक चम्मच राई दाल देंगे | राई बढ़िया भून गयी है अब इसमें लम्बाई में कटा हुआ प्याज दाल देंगे और दो से तीन मिनट भून लेंगे |Pithla Recipe

प्याज को भूनते हुए दो से तीन मिनट हो गए हैं अब इसमें हरी मिर्च और लहुसन का दरदरा कूटा हुआ पेस्ट डाल देंगे और साथ ही एक चुटकी हींग डालकर दो मिनट भून लेंगे |

Pithla

अब इसमें हल्दी पाउडर , नमक और बारीक़ कटे हुए टमाटर डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और ढक्क्न ढककर टमाटर गलने तक पका लेंगे |

Pithla recipe Video

टमाटर अच्छे से पक गए हैं अब इसमें एक कप गर्म पानी और साथ ही बेसन का घोल डालते जायँगे ओर अच्छे से मिक्स करते जायँगे |

Pithla kese bnayen

हमने बेसन को घोल कर रखा थे ऐसा करने से आप देख सकते हैं बेसन में एक भी गुठली नहीं पड़ी है | तो अब ढक्क्न ढककर बेसन को हम आठ से दस मिनट तक पका लेंगे ओर दो से तीन मिनट बाद मिक्स कर लेंगे |Pithla recipe kese bnayen

आठ से दस मिनट हो गए हैं पिठला खाने के लिए तैयार हो गया है इसे आप रोटी, पराठे, ज्वार भाकरी के साथ खा सकते हैं |Pithla recipe ready to eat