कटहल की सूखी सब्जी बनाने का तरीका | Kathal ki Sukhi Sabji Recipe | Jackfruit Curry Recipe | Kathal Ki Sabzi

Kathal Ki Sukhi Sabji
Spread the love

हम सभी ज्यादातर कटहल की ग्रेवी वाली ही सब्जी बनाते हैं लेकिन आज मैं वैशाली कटहल की सूखी सब्जी बना रही हूँ इसमें मैंने कटहल को फ्राई भी नहीं किया है फिर भी बहुत टेस्टी कटहल की सब्जी बनी है इस सब्जी को आप रोटी पराठे पूड़ी के साथ खा सकते हैं साथ ही सफर टिफ़िन बॉक्स या लंच बॉक्स के लिए बहुत ही बढ़िया रेसिपी है |

कटहल की सूखी सब्जी बनाने की सामग्री – Ingredients for Jackfruit Curry Recipe

कटहल – 1/2 Kg
प्याज – 5 
टमाटर – 3
अदरक – 1 
सरसों तेल – 5 tsp 
जीरा – 1 tsp
धनिया पाउडर – 2 tbsp
मिर्च पाउडर – 1 tsp
हल्दी पाउडर – 1/2 tsp
हींग – 1/4 tsp
नमक – 1 tsp
गर्म मसाला – 1/2 tsp

कटहल की सूखी सब्जी बनाने की विधि – How to make Jackfruit Curry

कटहल तो कटा हुआ ही हम सभी बाजार से कटा हुआ ही लाते हैं पर बड़े टुकड़े होते हैं तो मैंने इन्हे थोड़ा छोटा काट लिया है और कटहल के बीज छिलका भी निकल दिया है और 2-3 से तीन बार कटहल को धो लिया है |

kathal ki sukhi sabzi recipe in Hindi

एक कड़ाही में चार से पांच चम्मच सरसों तेल गर्म करने के लिए डाल दिया है तेल गर्म हो गया है अब इसमें एक चम्मच जीरा डाल देंगे ओर जीरे को तड़कने देंगे |

kathal ki sukhi sabzi recipe

जीरा अच्छे से भून गया है अब इसमें लम्बाई में कटा हुआ प्याज डाल देंगे ओर दो से तीन मिनट भून लेंगे |

jackfruit ki sabji recipe in hindi

प्याज भून रहा है तो साथ ही इसमें नमक, अदरक, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर सभी मसलों को भून लेंगे |

jackfruit ki sabji

अब इसमें टमाटर डाल देंगे और ढक्क्न ढककर टमाटर को गलने तक पका लेंगे |

kathal ki sabji video

टमाटर अच्छे से पक गए हैं तो इसमें कटहल को डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर देंगे आप देख सकते हैं मसालों का कितना बढ़िया रंग सब्जी पर आया है | तो अब ढक्क्न ढककर बिना पानी डाले सब्जी को पका लेंगे | तो लगभग 10-12 मिनट में सब्जी आराम से पक जाती है बस 2-3 मिनट बाद मिक्स करते रहना होगा |

kathal ki sabji kaise banti hai

तो यह देखिये 10-12 मिनट हो चुके हैं कटहल की सब्जी अच्छी तरह से पक गयी है | तो अब इसमें गर्म मसाला डालकर अच्छे से मिला देंगे तो यह देखिये गर्मागरम कटहल की सब्जी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इसे आप रोटी, पराठे के साथ खाइये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है|

Jackfruit Curry Recipe