यह एक फटाफट तैयार होने वाली एक मजेदार काले चना चाट रेसिपी है। इसे आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। आप शाम के नाश्ते में या जब कभी भी भूख लगे तब खा सकते हो।
काले चना चाट बनाने की सामग्री
उबले हुए काले चने- 1 बड़ा बाउल टमाटर- 2 छोटे छोटे टुकड़ों मे कटे हुए प्याज – 2 छोटे छोटे टुकड़ों मे कटे हुए हरा धनिया – 1 कटोरी बारीक़ कटा हुआ नींबू – 1 काला नमक- 1/2 चम्मच सेंधा नमक- 1/2 चम्मच चाट मसाला- 1 चम्मच इमली चटनी- 1 चम्मच हरी मिर्च- 2 बारीक़ कटी हुई
काले चना चाट बनाने की विधि
एक बाउल मे उबले हुए चने निकाल लिए हैं |
अब इसमें टमाटर,प्याज, हरा धनिया, सेंधा नमक स्वादनुसार, काला नमक, हरी मिर्च और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे |
अब इसमें नींबू का रस और इमली चटनी डालकर अच्छे से मिला लेंगे |
काला चना चाट बनकर तैयार है खाने के लिए | आप इसे अपनी फैमली या फिर दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए खा सकते हैं |