Kadhi Chawal Recipe | कढ़ी चावल बनाने की रेसिपी | मिक्स वेज कढ़ी चावल बनाने की विधि

kadhi chawal kaise banaye
Spread the love

सब्जियाँ और दालें हम रोजाना ही खाते हैं, जब कुछ अलग खाने को मन करता है तो हम कढ़ी (Dahi Besan Kadi) बनाते हैं कढ़ी चावल सभी खाना बहुत पसंद करते हैं पकौड़े वाली कढ़ी सबसे ज्यादा फेमस लेकिन आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए मिक्स वेज मसाला कढ़ी और खिले खिले चावल की रेसिपी लेकर आई हूँ   तो चलिए देखते हैं कढ़ी चावल बनाने कि विधि और सामग्री |

मिक्स वेज बेसन कढ़ी की सामग्री

दही- 250 ग्राम
बेसन- 3-4 चम्मच
प्याज- 1 छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ
गोभी- 100 ग्राम
शिमला मिर्च- 1 छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
आलू- 1 छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ
गाजर- 1 छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
मटर दाने- 1 छोटी कटोरी
जीरा- 1 चम्मच
मेथी दाना- 1 छोटा चम्मच
हरी इलायची- 1
दाल चीनी- 1
लौंग- 2
चीनी- 1 चम्मच
ओलिव ऑयल या जैतून का तेल- 1 चम्मच
नमक- स्वादनुसार
अदरक- 1 इंच का टुकड़ा
लहुसन- 5 से 6
हींग- 1/4 चम्मच
हल्दी- 1 छोटा चम्मच
करी पत्ता या मीठी नीम- 10-15

kadhi chawal recipe hindi

खिले खिले चावल बनाने की सामग्री

चावल- 1 कटोरी
देशी घी- 1 चम्मच

kadhi chawal recipe hindi

मिक्स वेज बेसन कढ़ी बनाने की विधि

एक कड़ाही मे तेल गर्म करने के लिए रख देंगे | तेल अच्छा गरम हो गया है तो अब इसमें मेथी दाना, जीरा, दाल चीनी, लौंग (फूल निकल देंगे), हरी इलयाची, अदरक लहुसन हरी मिर्च (दरदरा कूट लिया है) और कढ़ी पत्ता डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |अब हींग डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर देंगे |

Kadhi Chawal Recipe

सारे मसाले अच्छे से भून गए हैं अब इसमें प्याज डाल देंगे ओर हल्का गुलाबी रंग आने तक भून लेंगे | प्याज अच्छे से भून गया है तो अब गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, हरे मटर दाने, थोड़ा सा नमक और हल्दी डालकर धीमी आंच पर दो से तीन मिनट ढककर पका लेंगे |

kadhi chawal kaise banaye

मिक्स वेज़ को पकाने के लिए अलग पानी नहीं डालना है | जब तक मिक्स वेज़ पक रही है मैं बेसन कढ़ी का घोल तैयार कर लेती हूँ बाउल मे दही लिया है अब इसमें थोड़ा सा नमक, बेसन डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

Kadhi Chawal Recipe video

दो मिनट हो गए मिक्स वेज़ को पकते हुए तो अब जो हमने दही बेसन का जो मिश्रण तैयार किया है वह मिक्स वेज़ मे डाल देंगे अगर आपको कढ़ी गाढ़ी या पतली रखनी है तो इस हिसाब से पानी डाल सकते हैं |

khadi chawal by vaishali kahale

तो मैं थोड़ा सा पानी डाल दूंगी और 4-5 मिनट तक उबाल लेंगे पर लगातार चम्मच या कलछी से लगातर चलते रहेंगे अगर ऐसा नहीं करेंगे तो कढ़ी फट सकती है |

kadhi banane ki recipe

4-5 मिनट हो गए हैं मिक्स वेज़ बेसन कढ़ी खाने के लिए तैयार हो गयी हैं तो अब मैं आपको खिले खिले चावल बनाने की रेसिपी भी बता रही हूँ |

dahi kadhi banane ki vidhi

खिले खिले चावल बनाने की विधि

जिसके लिए मैंने एक कटोरी चावल को अच्छे से धो लिया हैं

khile chawal kaise banaye

और अब प्रेशर कुकर मे चावल डाल देंगे और साथ ही एक चम्मच देसी घी डाल कर दो कटोरी पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे और ढक्कन लगाकर दो सीटी लगने तक पका लेंगे |

chawal kaise banaye jate hain

आप फोटो / रेसिपी के यूट्यूब वीडियो मे देख सकते हैं कि चावल कितने खिले खिले बने हैं |

kukar me chawal banane ki vidhi

दही बेसन कढ़ी और चावल बन कर तैयार हैं तो अब मैं इन्हे एक सर्विंग प्लेट मे खाने के लिए सर्व कर दूंगी |

नोट:- अगर आपको मेरी कढ़ी चावल बनाने की विधि / Kadhi Chawal Recipe In Hindi अच्छी लगी हो तो मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले और हमसे जुड़े रहिये |