कद्दू का हलवा बनाने की विधि – Kaddu ka Halwa Recipe – How to make Pumpkin Halwa

kaddu ka halwa sweet recipe
Spread the love

आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए कद्दू का हलवा रेसिपी लेकर आई हूँ गाजर का हलवा तो हम सभी को बहुत पसंद आता है तो इस बार आप कद्दू का हलवा बनाकर देखें इसका स्वाद भी आपको बहुत पसंद आएगा | कद्दू का हलवा बनाने के लिये कद्दू एकदम पका होना चाहिये और केसरी रंग का होना चाहिए आप कच्चे कद्दू का हलवा भी बना सकते हैं लेकिन पका कद्दू मिठास लिये हुए होता है जो हलवे के लिए बहुत ही अच्छा होता है | आप नवरात्र व्रत, उपवास में भी कद्दू का हलवा खा सकते हैं |

कद्दू का हलवा बनाने की सामग्री

pumpkin halwa recipe

– पका केसरी रंग का कद्दू- 500 ग्राम
– चीनी – 1 कटोरी
– दूध – 1/2 लीटर
– देसी घी – 1 चम्मच
– इलायची – 4-5
– बादाम- 8-10
– काजू- 8-10

कद्दू का हलवा बनाने की विधि

कद्दू का हलवा बनाने के लिए कद्दू को छील कर कद्दूकश कर लेंगे | एक पैन मे घी डालकर गर्म करने के लिए गैस पर रख देंगे फिर इसमें कसा हुआ कद्दू डाल देंगे और धीमी आंच पर रख देंगे ओर लगातार चलाते हुए पांच मिनट भून लेंगे |

pumpkin halwa recipe step by step

पांच मिनट बाद आप देखेंगे की कद्दू का रंग भी थोड़ा भुना हुआ दिखने लगेगा ओर बहुत खुशबू आने लगेगी | तो अब पांच मिनट बाद इसमें दूध डाल देंगे और उबाल आने तक तेजआंच पर फिर धीमी आंच पर दूध के अच्छा गाढ़ा होने पका लेंगे |

pumpkin halwa

दूध के कारण कद्दू भी अच्छे पक गया है तो अब इसमें हम चीनी डाल देंगे और अच्छे से मिलाकर पका लेंगे | चीनी डालने से कद्दू थोड़ा पतला हो जाएगा तो फिर एक बार फिर गाढ़ा होने तक पका लेंगे |

Kaddu Ka Halwa Recipe

2-3 मिनट मे कद्दू मे चीनी अच्छे से मिल गयी है कद्दू भी अच्छा गाढ़ा हो गया तो अब लगभग 10-12 मिनट मे कद्दू का हलवा तैयार हो चूका है तो अब इसमें इलायची पाउडर , बादाम और काजू डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

Kaddu Ka Halwa Recipe

तो लीजिए कद्दू का हलवा बन चूका है इसे गरमा गर्म प्लेट मे सर्व करें |

Pumpkin Halwa