Kachche Papita Ki Sabji – Papaya Sabji – Green Raw Papaya Curry Recipe – कच्चे पपीते की सब्जी

Raw Papaya Curry Recipe
Spread the love

पका पपीता तो आपने खाया ही होगा लेकिन क्या कच्चे पपीते की सब्जी भी खाई है ? कच्चे पपीते की सब्जी को मेरी इस यूट्यूब रेसिपी के अनुसार बना कर खाकर देखिये आपको यह सब्जी पसंद आएगी |

कच्चे पपीते की सब्जी बनाने की सामग्री-

कच्चा पपीता- 500 ग्राम
टमाटर- 2 टमाटर बारीक़ कटे हुए
प्याज- 2 प्याज बारीक़ कटा हुए
राई दाना- एक छोटा चम्मच
जीरा- एक छोटा चम्मच
हल्दी- एक छोटा चम्मच
मिर्च पाउडर- एक छोटा चम्मच
नमक- स्वादनुसार
गरम मसाला- एक छोटा चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट- पांच लहुसन की कलियाँ और एक इंच अदरक का टुकड़ा
धनिया पाउडर- दो चम्मच

papita ki sabji kaise banaye jati hai

कच्चे पपीते की सब्जी बनाने की विधि-

कच्चे पपीते को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों मे काट लेंगे 

kachche papita ki sabji

अगर पपीते के अंदर बीज निकलते हैं तो उन्हें भी निकाल देंगे |

kachche papite ki recipe in hindi

अब एक कड़ाही को गैस पर रख देंगे और तेल गर्म करने के लिए रख देंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा डाल देंगे ओर भून लेंगे | जीरा अच्छे से भून गया है अब इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज डाल देंगे ओर हल्का सा भून लेंगे | प्याज हल्का हल्का सा भून गया है

kachche papite ki recipe in hindi

अब इसमें अदरक लहुसन का पेस्ट डाल देंगे ओर हल्का सा ब्राउन रंग आने तक भून लेंगे |

kachhe papite sabzi

 

प्याज और अदरक लहुसन पेस्ट अच्छे से भून गया है अब इसमें हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, स्वादनुसार नमक, गरम मसाला और टमाटर डालकर अच्छे से भून लेंगे |

टमाटर अच्छे से पक गए हैं अब इसमें छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ कच्चा पपीता डाल देंगे और अच्छे से मिक्स करके पपीता को पकने तक पका लेंगे |

kacche papite ki sabji banane ki recipe पपीते की सब्ज़ी को पकाने के लिए अलग पानी डालने की जरूरत नहीं है | बीच बीच मे सब्ज़ी को मिक्स कर लेंगे तो लगभग दस से पंद्रह मिनट मे सब्ज़ी बनकर खाने के लिए तैयार हो गयी है |

papaya sabji recipe in hindi

अब इसमें मे हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे | कच्चे पपीते की सब्ज़ी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है आप इसे रोटी, दाल चावल और पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं |