सिंघाड़ा आटे का उपमा | How to make vrat wala upma | singhare ke aate ka upma

Farali Upma
Spread the love

व्रत में कुट्टू के आटे की पूरी, हलवा और बर्फी अक्सर खाई जाती है पर आप चाहें तो सिंघाड़ा आटे का उपमा बना सकते हैं | सिंघाड़ा आटे का उपमा स्वाद में भी अलग होगा और आपको फलाहार में अलग वैरायटी भी मिल जाएगी तो फिर आपका नवरात्री व्रत उपवास, शिवरात्रि व्रत उपवास, एकादशी व्रत उपवास, जन्माष्टमी उपवास, चतुर्थी व्रत उपवास ओर कोई अन्य व्रत उपवास तो इस रेसिपी को जरूर बनाकर खाएं आपको यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी |

सिंघाड़ा आटे का उपमा बनाने की सामग्री

सिंघाड़ा आटा- 1 कप
देशी घी- 2 चम्मच
जीरा- एक चम्मच
नमक- स्वादानुसार
हरी मिर्च- एक
मूंगफली दाना- 1/2 कप
गाजर- 2 छोटे टुकड़ो मे कटी हुई
आलू- 2 छोटे टुकड़ो मे कटे हुए
दही- 1 कप

Farali Upma recipe

सिंघाड़ा आटे का उपमा बनाने की विधि

सिंघाड़ा आटे का उपमा बनाने के लिए सबसे पहले सिंघाड़ा आटे को भूनना है तो एक पैन मे 1 चम्मच घी डाल कर सिंघाड़ा आटा को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लेंगे तो लगभग 2-3 मिनट मे सिंघाड़ा आटा अच्छे भून गया है और हल्का भूरा रंग हो गया है तो अब इसे एक प्लेट मे निकल लेंगे |

UPWAS KA UPMA

सिंघाड़ा आटा अच्छे से भून गया है तो अब शुरू करते हैं व्रत उपवास का उपमा बनाना | एक पैन मे घी डाल देंगे फिर मूंगफली और जीरा डालकर अच्छे से भून लेंगेउपवास का उपमा

अब इसमें बारीक़ कटी हुई नमक, हरी मिर्च, गाजर और आलू डाल देंगे ओर अच्छे भून लेंगे |

व्रत का उपमा

अब इसमें भुना हुआ सिंघाड़ा आटा डाल देंगे साथ दही ओर पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे |

Vratwala Upma

अब धीमी आंच पर पैन को ढककर 2-3 मिनट के लिए पकने देंगे |

Falahari Upma

2-3 मिनट हो गए हैं सिंघाड़ा आटे का उपमा को अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर 5-6 मिनट के पकने देंगे |

Falahari Upma recipe by vaishali kahale

सिंघाड़ा आटे का उपमा तैयार हो गया है अब इसमें हरा धनिया डालकर सर्व करेंगे |

व्रत में खायें उपमा