सूजी के पापड़ बनाने का एकदम नया और आसान तरीका | सूजी के पापड़ बनाने की विधि | Semolina Papad Recipe | Rava Papad Recipe

how to make suji papad at home
Spread the love

आज मैं वैशाली आपके लिए घर पर ही सूजी के पापड़ बनाने की रेसिपी लेकर आई हूँ | यह पापड़ आप सालभर के लिए बनाकर स्टोर कर सकते हैं | वैसे तो आलू पापड़, चावल पापड़, मैदा पापड़, दाल पापड़ और साबूदाना पापड़ तो बनाते ही हैं लेकिन सूजी के पापड़ बनाना सबसे आसान है ओर खाने में भी बहुत ही टेस्टी लगते हैं |

मैंने यह सूजी के पापड़ बिना सोडा पाउडर , पापड़खार के बनाएं फिर भी बहुत ही कुरकुरे पापड़ बने हैं | इस पापड़ को आप एक बार बनाएं और धूप में सुखाने के बाद स्टोर करके रखें इसके बाद जब आपको पापड़ खाने का मन हो तो तेल में तलकर खा सकते हैं। तो चलिए देर किस बात कि सूजी के पापड़ की रेसिपी को बनाना शुरू करते हैं |

सूजी के पापड़ बनाने की सामग्री – Ingredients for Sooji (Semolina) Papad

सूजी – एक कटोरी (11 पापड़ बन जायेंगे )
नमक – एक चम्मच
तिल – 1 चम्मच
पानी – 3 कटोरी

सूजी के पापड़ बनाने की विधि – Semolina Papad Preparation Process

सूजी के पापड़ बनाने बनाने के लिए सूजी का घोल तैयार करेंगे तो एक देखिये एक बड़ा कटोरा ले लिया है अब इसमें एक कटोरी सूजी, नमक और तीन कटोरी पानी डालकर बैटर तैयार कर लेंगे ओर इसे रात भर के लिए ढककर रख देंगे | घोल को रात को इसलिए बनाकर रखा क्योंकि सूजी भी अच्छे से फूल जाती है ओर सुबह पापड़ बनाएंगे तो दिनभर की धुप में अच्छे से सूख जायँगे |Rava Papad Recipe

तो सुबह हो गई है सूजी के पापड़ बनाने का घोल तैयार हो गया है अगर आपको यह ज्यादा गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं सूजी के पापड़ बनाना |Rava Papad video

एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए लिए रख दिया है अब एक स्टील की प्लेट लेंगे इसमें सूजी का घोल डालेंगे ओर अच्छे से फैला देंगे ओर इस प्लेट को जिस बर्तन में पानी रखा है उसके ऊपर रखकर ढककर आधा से एक मिनट के लिए रख देंगे |Semolina Papad Recipe

तो यह देखिये पापड़ अच्छे से पक गया है अब इसे नीचे रख देंगे ओर इसके ऊपर लगभग दो मिनट के लिए गिला कपडा ढाक देंगे इससे पापड़ प्लेट से आराम से निकल जायेगा |

Semolina Papad

दो मिनट हो गए हैं अब चाकू की मदद से पापड़ के किनारे अलग करेंगे ओर पापड़ को प्लाट कर एक प्लास्टिक की शीट पर रख देंगे |HOW TO MAKE SUJI PAPAD AT HOME

तो इसी तरह सारे बैटर के पापड़ तैयार कर लेंगे फिर इन्हे धूप में सूखा लेंगे | अगर अच्छी तेज धूप है तो दो दिन की धूप में पापड़ अच्छे से सूख जाते हैं फिर इन्हे आप एक एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख दीजिये सालभर तक यह पापड़ ख़राब नहीं होते हैं |RAVA PAPAD BANANE KI VIDHI

तो यह देखिये पापड़ बढ़िया सूख गए हैं अब मैं इन्हे फ्राई करती हूँ तो एक कढ़ाही में तेल गर्म करने के लिए रख दिया है तेल गरमा हो गया है अब इसमें सूजी का पापड़ फ्राई करने के लिए दाल दूंगी आप देख सकते हैं कितने अच्छे से सूजी पापड़ फूल रहे हैं |RAVA PAPAD BANANE KI VIDHI

तो मैं आशा करती हूँ आपको मेरी यह सूजी पापड़ बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी पसंद आएगी आप इसे जरूर ट्राई करेंगे |SUJI KE PAPAD BANANE KI AASAN VIDHI