How to make Sugarfree Gajar Halwa Recipe by Vaishali Kahale | शुगर फ्री गाजर का हलवा

Sugarfree Gajar Halwa Recipe
Spread the love

आज की मेरी रेसिपी है शुगर फ्री गाजर का हलवा जिसे शुगर के मरीज भी खा सकते हैं क्योंकि मैंने इस गाजर के हलवे में न चीनी डाली है न गुड डाला है तो चलिए देखते हैं शुगर फ्री गाजर के हलवे में लगने वाली सामग्री और बनाने की विधि .

शुगर फ्री गाजर का हलवा बनाने के लिए मैंने 1 किलो गाजर ली है इसे धोकर छीलकर कद्दूकस कर लिया है, आधा किलो दूध लिया हुआ है फुल क्रीम और लगभग दो सौ से ढाई सौ ग्राम खजूर लिए हुए है, दो से तीन चम्मच देशी घी लिया हुआ है, चार से पांच हरी इलायची, 10 से 15 दाने किशमिश के 10 से 15 बादाम लिए हुए हैं .

Sugarfree Gajar Halwa Recipe

चलिए शुरू करते हैं शुगर फ्री गाजर का हलवा बनाना फिर देखिए एक पैन रख दिया गैस ऑन कर दी और अब पैन में देसी घी डाल दूंगी, घी मेल्ट हो गया तो अब मैं इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डाल दूंगी और लगातार चलाते हुए लगभग 4 से 5 मिनट तक भून लूंगी जितने अच्छे से गाजर भुनेगी उतना ही हलवा टेस्टी बनेगा तो लगातार चलाते हुए गाजर को हम घी के साथ भून लेंगे.

जब तक गाजर भून रही है मैंने जो खजूर लिए हुए है उनका मैं पेस्ट बना लूंगी तो यह देखिए खजूर की गुठली अलग करके खजूर को मैंने मिक्सर जार में डाल दिया और थोड़ा सा इसमें दूध डालूंगी और एक अच्छा बारीक पेस्ट बना लूंगी तो यह देखिए कितना बढ़िया खजूर का पेस्ट तैयार हो चुका है.. और लगभग 5 से 6 मिनट हो चुके हैं गाजर का हलवा हमारा बहुत अच्छे से भून चुका है आप देख सकते हैं तो अब मैं गाजर को लगभग 4 से 5 मिनट तक ढककर और पका लूंगी जिससे गाजर सॉफ्ट हो जाएगी.Sugarfree Gajar Halwa Recipe

तो देखिए 4 से 5 मिनट हो चुके हैं गाजर को मैंने ढक कर पका लिया है गाजर सॉफ्ट हो गई है तो अब मैं इसमें खजूर का पेस्ट डाल दूंगी और साथ ही आधा लीटर दूध और अच्छे से मिक्स करके दूध के साथ हम गाजर को पका लेंगे ..यह देखिए दूध में अच्छा उबाल आ गया है तो थोड़ी थोड़ी देर में हिलाते हुए हम गाजर के हलवे को पका लेंगे दूध के साथ धीरे-धीरे दूध भी रिड्यूस हो जाएगा दूध से गाजर के हलवे में बहुत ही बढ़िया स्वाद आता है.

Sugarfree Gajar Halwa Recipe

तो यह देखिए लगभग 10 मिनट हो चुके हैं दूध डालने के बाद हमने अच्छे से दूध को रिड्यूस कर लिया है आप देख सकते हैं सारा दूध सूख चुका है गाजर का हलवा भी अच्छा ड्राई हो गया है तो अब मैं इसमें बारीक कटे हुए बादाम, किशमिश, इलायची पाउडर डाल दूंगी और अच्छे से मिक्स करके 4 से 5 मिनट ओर पका लूंगी तो लगभग 20 से 25 मिनट टोटल हो चुके हैं गाजर के हलवे को पकते हुए और आप देख सकते अब हलवा जो है घी छोड़ने लगा इसका मतलब हमारा गाजर का हलवा अच्छे से पक चुका तैयार हो गया है खाने के लिए तो अब मैं से एक सर्विंग बाउल में निकाल लूंगी.

गरमा गरम शुगर फ्री हलवा खाने के लिए बिल्कुल तैयार है बहुत ही बढ़िया टेस्टी लगता है , जो शुगर के पेशेंट हैं उनके लिए एक बहुत ही बढ़िया रेसिपी है तो आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई कीजिए और कमेंट करके बताना ना भूलिए कि आपको शुगर फ्री गाजर का हलवा कैसा लगा .