सेपू बड़ी या मुकुंद बड़ी बनाने की विधि | How to make Sepu Vadi at Home | Mukund Wadi Himachali Recipe

How to make Sepu Vadi at Home
Spread the love

आज मैं वैशाली हिमाचली धाम की फेमस डिश सेपू बड़ी का मदरा या मुकुंद बड़ी का मदरा बनाने में लगने वाली सेपू बड़ी या मुकुंद बड़ी , Himachali sepu vadi recipe, sepu badi recipe, sepu badi banane ki recipe, Himachali mukand badi|

इस बड़ी को उड़द दाल से बनाया जाता है आप छिलके वाली या बिना छिलके वाली उरद दाल ले सकते हैं और मैंने बड़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें मसाले भी डाले हैं आप चाहे तो इसे बिना मसालों के भी बना सकते हैं | हिमाचल में बनने वाली इस सेपू बड़ी या मुकुंद बड़ी की एक बड़ी खासियत यह है कि इस वडी को धुप में सुखाने की जरूरत नहीं पड़ती है फिर भी यह बड़ियाँ तीन से चार महीने तक ख़राब नहीं होती हैं |

सेपू बड़ी या मुकुंद बड़ी बनाने की सामग्री

उडद दाल – 1 Cup
साबुत धनिया – 2 Tbsp
काली मिर्च – 1 Tsp
दालचीनी – 1 टुकड़ा
बड़ी इलायची – 1
जीरा – 1 Tsp
हींग- 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp
हल्दी – 1/2 Tsp
चिल्ली फ्लैक्स – 1 Tsp
फ्राई करने के लिए तेल – 2 Cupmukand badi

सेपू बड़ी या मुकुंद बड़ी बनाने की विधि – Himachali Dham Recipe Sepu Vadisepu vadi recipe

सेपू बड़ी बनाने के लिए बिना छिलके वाली उड़द दाल को रात भर या सात से आठ घंटे तक भीगने के लिए रख देंगे | आप चाहे तो छिलके वाली उड़द दाल भी ले सकते हैं |उड़द दाल अच्छे फुल गयी है तो अब इसे ग्राइंडर में पीस लेंगे कोशिश करें कि कम से कम पानी डालकर पीस लें |sepu badi recipe

तो दाल पीस गयी है अब पीसी दाल को एक बाउल में निकाल लेंगे और जो साबुत मसाले लिए हैं इन्हे भी दरदरा पीस लेंगे | तो अब पिसे मसालों को भी पीसी हुई उड़द दाल में डालकर अच्छे से मिला देंगे |Mukund Wadi

तो सेपू वडी बनाने के लिए मिश्रण तैयार हो गया है अब एक गहरा बर्तन लेंगे इसे तेल से ग्रीस कर देंगे ओर इसमें सेपू वडी बनाने का मिश्रण डालकर अच्छे से फैला देंगे |Sepu Vadi

सेपू वडी बनाने के मिश्रण को अब हमे स्टीम देनी है तो मेरे पास मोमो स्टैंड है तो मैं उसी में सेपू वडी बनाने के मिश्रण को स्टीम दे रही हूँ आप कुकर या कड़ाही में भी स्टीम दे सकते हैं |sepu vadi recipe himachali style

तो पंद्रह से बीस मिनट हो चुके हैं सेपू वडी बनाने का मिश्रण अच्छे से पक गया है तो अब इसे ठंडा होने देंगे फिर इसके पीस काटेंगे |sepu badi banane ka tarika

सेपू वडी बनाने का मिश्रण ठंडा हो गया है तो अब चाकू की मदद से पीस काट लेंगे छोटे बड़े आप अपनी पसंद अनुसार काट सकते हैं |sepu badi banane ki recipe

सेपू बड़ी बनाने के लिए अब जो हमने काट लिए इन्हे फ्राई करेंगे जिससे सेपू बड़ी दो से तीन महीने तक खराब नहीं होती है |sepu badi banane ki vidhi

तो धीमी आंच पर सेपू बड़ी को गोल्डन ब्राउन रंग आने तक फ्राई कर लेंगे |

How To Make Sepu Badi

तो देखिये सेपू बड़ी तैयार हो गयी है दो से तीन हफ्ते तक तो आप इसे बाहर रख सकते हैं ओर आप इसे फ्रिज में रखते हैं तो पांच से छह महीने तक खराब नहीं होती हैं |

How To Make Sepu Badi