How to Make Rava Kheer Recipe – Suji ki kheer kaise banaen – Semolina Kheer Recipe – सूजी की खीर बनाने का तरीका

Suji Kheer
Spread the love

Rava Kheer Recipe, Suji ki Kheer, Semolina Kheer, सूजी की खीर – सूजी की खीर एक हेल्दी व् पौष्टिक रेसिपी है | जब छोटा बच्चा 6 महीने का हो जाता है तो इसे सूजी की खीर खिलाई जाती है | बच्चे हो या बड़े सभी को सूजी की खीर ( Suji ki Kheer Recipe in Hindi ) बहुत पसंद आती है | सूजी की खीर ( Rava Kheer Recipe ) को सुबह नाश्ते में भी खा सकते है | इसे बनाना बेहद आसान है जिसे हर कोई आसानी से बना सकता है तो आइये देखते है सूजी की खीर बनाने की विधि | सूजी की खीर बनाने का यह तरीका जानकर आप कहोगे पहले क्यों नहीं पता था

सूजी की खीर बनाने की सामग्री – Rava Kheer Recipe Ingredients 

दूध – 1/2 Ltr.
चीनी – 4 Tbsp
सूजी – 4 Tbsp
बादाम – 3-4
काजू – 3-4
नारियल – 2 Tbsp
हरी इलायची – 3
देसी घी – 1 Tbsp

suji ki kheer kaise banti hai

सूजी की खीर बनाने की विधि – How to Make Rava Kheer Recipe

सूजी की खीर बनाने के लिए गैस पर कड़ाही रख दी है अब इसमें देसी घी डाल देंगे ओर साथ ही सूजी भी डाल देंगे | धीमी आंच पर सूजी को लगातार चलाते हुए भून लेंगे |Semolina Kheer Recipe

हमे सूजी को तब तक भूनना है जब तक इसका रंग हल्का सा बदल न जाए | जब सूजी अच्छे से भून जाती है तो भुनने की खुशबु आने लगती है | जितने अच्छे से सूजी भुनेगी खीर भी उतनी स्वादिष्ट बनेगी |

rava kheer recipe in hindi

चार से पांच मिनट हो गए हैं सूजी को भूनते हुए अच्छे से सूजी भून चुकी है तो अब इसमें दूध डाल देंगे ओर लगातार चलते हुए मिक्स कर लेंगे |rava kheer

सूजी को दूध के साथ पका लेंगे जब तक खीर में गाढ़ापन सा ना आ जाए |suji ki kheer kaise banaen

सूजी को दूध के साथ पकते हुए दो से तीन मिनट हो गए हैं अब इसमें चीनी डाल देंगे, मीठा आप अपने स्वादानुसार डाल सकते हैं | चीनी के साथ ही इसमें इलायची पाउडर , काजू बादाम और नारियल के टुकड़े डाल देंगे | सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर दो से तीन मिनट खीर को पका लेंगे |

Suji ki Kheer

खीर को पकते हुए आठ से दस मिनट हो गए हैं खीर तैयार हो गयी है | इसे एकदम गाढ़ा ना रखे थोड़ा पतला ही रखे क्योंकि जब खीर ठंडी होगी तो ओर गाढ़ी हो जाएगी |

Suji ki Kheer Recipe

खीर को आप ठंडा करके भी खा सकते हैं या फिर गर्म भी |

Suji Kheer