Spread the love
घर में नानखताई बनाने की बहुत ही आसान विधि – यह एक तरह के स्वादिष्ट बिस्कुट (कुकीज़) है जो बहुत ही क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट इतने की मुँह मे घुल जाते हैं | बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी को नानखताई खाना बहुत पसन्द आता है। बाजार से खरीदकर तो नानखटाई आपने बहुत बार खाई होगी तो इस बार मेरे इस नानखटाई यूट्यूब वीडियो को देखकर इस रेसिपी को बनाएं और मेरी इस रेसिपी मे सबसे खास यह है कि मैंने नानखटाई को बिना ओवन के बनाया है और आप वीडियो मे देख सकते हो कि कितनी अच्छी नानखताई बनी है आशा करती हूँ आपको यह नानखटाई रेसिपी बहुत पंसद आएगी |
नानखटाई मे लगने वाली सामग्री – Nankhatai Recipe Ingredients
- गेहूं का आटा- 1 कटोरी
- बेसन- 1 कटोरी
- मैदा- 1 कटोरी
- सूजी- 3 चम्मच
- देसी घी- 1 कटोरी
- चीनी पाउडर- 1 कटोरी
- बेकिंग पाउडर- 1/4 चम्मच
- छोटी इलायची- 10-12 दाने
- बादाम- 8-10