दही मसाला मशरूम सब्जी | Mushroom Dahi Sabzi Recipe | Mushroom Masala Curry | How to Make Mushrooms in Yogurt Recipe | Himachali Mashroom Madra

dahi mushroom recipe
Spread the love

आज की मेरी रेसिपी है मशरूम की दही वाली सब्जी इसे हिमाचल में मशरूम का मदरा कहा जाता है ओर ये हिमाचली धाम की एक बहुत प्रसिद्ध रेसिपी है | हिमाचली धाम में इसे चावल के साथ खाया जाता है | हिमाचल की कांगड़ी धाम में इसे बिना प्याज लहुसन के बनाया जाता है | इस सब्जी को बनाने के लिए मैंने इसमें दही डाला था तो बहुत स्वादिष्ट सब्जी तैयार हुई है | मशरूम की दही वाली सब्जी को चावल के साथ तो खा ही सकते हैं ओर रोटी पराठे पूड़ी के साथ भी स्वादिष्ट लगती है |

मशरूम की दही वाली सब्जी बनाने की सामग्री – Mushroom Masala Curry Ingredient List 

मशरूम – 200Gm
दही – 1 Cup
प्याज – 3
अदरक लहुसन का पेस्ट – 1 Tbsp
धनिया पाउडर – 3 Tsp
मिर्च पाउडर – 1 Tsp
हल्दी पाउडर – 1 Tsp
गरम मसाला – 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp
जीरा – 1 Tsp
दाल चीनी – 1 small piece 
तेज पत्ता – 2
छोटी इलाचयी -1 
बड़ी इलाचयी -1 
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1/2 Tsp

मशरूम की दही वाली सब्जी बनाने की विधि – Mushroom Masala Curry Recipe

मशरूम की दही वाली सब्जी बनाने के लिए मशरूम को अच्छे से साफ करके दो-दो टुकड़ों में काट लेंगे | अब मशरूम को दही में मेरिनेट/marinate करेंगे जिसके लिए एक कप गाढ़ा दही एक कटोरे में निकाल लेंगे | अब दही में धनिया पाउडर , मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लेंगे |

Mushroom Masala Recipe

मसाले अच्छे से मिक्स हो गए हैं अब इसमें कटे हुए मशरूम डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर देंगे |Mushroom curd Masala Recipe

मसाले वाला दही मशरूम में अच्छे से लग गया है तो अब इस मिश्रण को हम पंद्रह से बीस मिनट के लिए रेस्ट पर रख देंगे |mushroom curry recipe

जब तक मशरूम को रेस्ट के लिए रखा है तब तक सब्जी का तड़का तैयार कर लेते हैं जिसके दो से तीन चम्मच सरसों तेल कड़ाही में ग्राम करने के लिए रख दिया है अब इसमें जीरा, तेज पत्ता , दाल चीनी का टुकड़ा , छोटी इलाचयी और बड़ी इलायची डाल देंगे ओर थोड़ा सा भून लेंगे तभी इन साबुत मसालों का स्वाद सब्जी में आएगा |Dahi wale Mushrooms

साबुत मसाले अच्छे से भून गए हैं अब इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज दाल देंगे जिसे हल्का ब्राउन होने तक भून लेंगे | Mushroom Yogurt Curry Recipe

प्याज को भूनते हुए दो से तीन मिनट हो गए हैं अब अदरक लहुसन का पेस्ट डाल देंगे जिसे भी प्याज के साथ अच्छे से भून लेंगे |Mushrooms in Yogurt Recipe तो दो से तीन मिनट ओर हो गए हैं प्याज और अदरक लहुसन अच्छे से भून गए हैं अब तड़के में थोड़ा धनिया पाउडर , कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाल देंगे ओर एक से दो मिनट भून लेंगे |

Mushroom Gravy With Curd

तो यह देखिये तड़का तैयार हो गया है अब इसमें मशरूम डाल देंगे ओर गैस की आंच बढ़ाकर मिक्स करेंगे| mushroom masala recipe in hindi

जब तक उबाल न आ जाये तब तक हलके हाथों से सब्जी को मिक्स करते रहेंगे | कभी कभी ऐसा होता है की दही फट जाता है तो सब्जी टेस्टी नहीं लगती है इसलिए थोड़ी देर तक सब्जी को चलाते रहें | वैसे तो मैंने दही में मसाले मिक्स कर दिए थे ऐसा करने से दही नहीं फटता है |

mushroom with curd recipe

तो दही डालने के बाद मैंने दो से तीन मिनट सब्जी को लगतार चलाते हुए पका लिया है उबाल आ गया है अब गैस की आंच धीमी कर देंगे ओर ढक्क्न ढाँककर सब्जी को आठ से दस मिनट तक पका लेंगे | मशरूम बहुत जल्दी से पक जाते हैं |

dahi mushroom ki sabji

जब दही अच्छे से पक जायेगा तो ऊपर तेल छोड़ देता है तब समझ जाइए की सब्जी तैयार हो गयी है | सब्जी को बीच में एक बार मिक्स कर देंगे |dahi mushroom recipe

तो दही वाली मशरूम की सब्जी को पकते हुए आठ से दस मिनट हो गए हैं ओर आप वीडियो में देख सकते हैं कि कितना तेल छोड़ दिया है दही ने ओर मशरूम भी बढ़िया पक गए हैं तो गरमागरम दही मसाला मशरूम सब्जी खाने के लिए तैयार है इसे आप चावल , रोटी, पराठे , नॉन ओर पूड़ी के साथ खा सकते हैं |