कसूरी मेथी खाखरा | Kasoori Methi Khakhra | गुजराती खाखरा बनाने की आसान रेसिपी

Spread the love

कसूरी मेथी खाखरा रेसिपी: खाखरा दिखने में पतले पापड़ जैसा होता है, यह बहुत ही कुरकुरा होता ​है जिसे आप चाय के साथ या हल्की फुल्की भूख मे भी खा सकते हैं। अगर आपको खाखरा खाना पसंद है तो आपको खाखरा खाने के लिए गुजरात जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर पर कसूरी मेथी खाखरा बना सकते हैं |

कसूरी मेथी खाखरा बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा- 250 ग्राम
कसूरी मेथी- 1-2 चम्मच
तेल- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
चाट मसाला- 1 चम्मच
हल्दी- एक छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- एक छोटा चम्मच

Methi Khakhra Recipe

कसूरी मेथी खाखरा बनाने की विधि

एक बड़े कटोरे में गेहूँ का आटा निकाल लेंगे और इसमें कसूरी मेथी, तेल, नमक, चाट मसाला, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

How to make Methi Khakhra

फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर जैसे रोटी पराठे जैसा आटा गूंथ लेंगे |

kasoori methi khakhra recipe

आटे को ढककर सैट होने के लिए 15-20 मिनिट रख देंगे |

kasoori methi khakhra recipe video

कसूरी मेथी खाखरा आटा तैयार है तो शुरू करते हैं खाखरा बनाना | एक लोई लेंगे इसे अच्छे गोल कर लेंगे

Methi Khakhra

और थोड़ा सा सूखा आटा लगाकर एकदम पतला बेल लेंगे |

Kasoori Methi Khakhra recipe in hindi

गैस पर तवा गरम हो गया है इसमें बेला हुआ खाखरा डाल देंगे ओर धीमी आंच पर सेकेंगे |जैसे ही खाखरा की नीचे से थोड़ा सा सिकने लगे उसे पलट कर दूसरी तरफ से भी सेक लेंगे

wheat khakhra recipe

फिर किसी साफ सूती कपड़े से खाखरा को चारों ओर से हल्का दबाते हुए धीमी आंच पर, पलट पलट कर ब्राउन चित्ती आने तक सेंक लेंगे |

khakhra recipe in hindi video

सिके हुये खाखरा को प्लेट में निकाल देंगे ओर इसी तरह से सारे खाखरा बना कर तैयार कर लेंगे |

khakhra recipe in hindi

नोट :-
खाखरा पतला बेलें तभी कुरकुरा बनेगा |
खाखरा को धीमी और मीडियम आंच पर ही सेकें |
10-12 खाखरा बनाने के लिये समय – 1 घंटा |