हरे प्याज़ और चने दाल की सब्ज़ी | How to make Hare Pyaz aur Chana Dal ki Sabzi

hare pyaz ki sabji recipe
Spread the love

Chana Dal Spring Onion Curry Recipe (Chana Dal Hara Pyaz Sabzi) – Here is a quick and easy recipe of Indian sabzi made from Bengal Gram Dal and spring onion. Popularly known as Dal hara pyaz ki sabzi. This awesome flavourful side-dish goes well with any type of Indian flat breads like naan, roti, chapatti, paratha etc.

हरे प्याज और चना दाल की सब्जी बनाने की सामग्री

1. हरा प्याज – आधा किलो (हरे पत्ते और प्याज अलग अलग छोटे टुकड़ों कटा हुआ)
2. चना दाल – 1 कप (रातभर भीगी हुई)
3. टमाटर- 2 मीडियम साइज़ कटे हुए
4. हरी मिर्च – 2 मिर्च
5. सरसों तेल – 2 चम्मच
6. जीरा – 1 चम्मच
7. हींग – 1/4 चम्मच
8. हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
9. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
10. गरम मसाला – 1/2 चम्मच
11. नमक – स्वादनुसार
12. अदरक – 1 इंच अदरक का टुकड़ा
13. धनिया पाउडर – 2 चम्मच

hara pyaz ki sabji kaise banaye

हरे प्याज और चना दाल की सब्जी बनाने की विधि

एक पैन मे तेल गर्म करने के लिए रख दिया है अब इसमें जीरा, हरी मिर्च और बारीक़ कटा हुआ अरदक डाल देंगे ओर अच्छे से भून लेंगे |

dal hare pyaz ki sabji

अब कटा हुआ प्याज डाल देंगे हरा हिस्सा सबसे आखिर मे डालेंगे |

Hare Pyaj Aur Chane Dal Ki Sabzi अब प्याज मे हींग, गर्म मसाला डालकर दो से तीन मिनट पका लेंगे | प्याज अच्छे से भून गया है

Pyaz ki patti aur chana dal sabzi

अब इसमें हींग, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिक्स कर देंगे | मसाले अच्छे से मिक्स हो गए हैं अब इसमें टमाटर और चना दाल डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे और ढककर चना डाल को सॉफ्ट होने तक पकने देंगे |

Hara Pyaaj Aur Chane Ki Daal Ki Sabji recipe अलग से चना दाल को पकाने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि चना दाल रातभर भीगी हुई है और सब्जी मे टमाटर भी डाल रहे हैं तो उसी के पानी से चना दाल पक जाएगी | अब ढक्क्न ढ़ाककर चार से पांच मिनट पकने देंगे | दो से तीन मिनट हो गए हैं सब्जी को एक बार मिक्स कर देंगे और फिर ढककर पकने देंगे | चार से पांच मिनट मे दाल अच्छे से पक जाती है आप एक बार चेक कर लें अगर दाल नहीं पकी है तो दो से तीन मिनट पका लेंगे |

Pyaz ki patti aur chana dal sabzi

टमाटर और दाल अच्छे से पक गयी है अब इसमें हरा प्याज डाल देंगे और बिना ढके दो से तीन मिनट पका लेंगे |

Pyaj Aur Chane Dal Ki Sabzi

हरे प्याज और चना दाल की सब्जी खाने के लिए तैयार है इसे आप रोटी, पराठे के साथ खा सकते हैं |