How to make fresh Spinach Pasta | पालक पास्ता बनाने की विधि | Palak Pasta Recipe

palak pasta recipe video by vaishali kahale
Spread the love

बड़ो और बच्चों को पास्ता खाना बहुत पसंद है तो मैंने आज मैंने पास्ता को बहुत हेल्दी तरीके से बनाया है | आज मैंने बनाया है पालक पास्ता जिसे आप ग्रीन पास्ता भी कह सकते हैं| यह पालक पास्ता रेसिपी बच्चों को पालक खिलाने का बहुत ही आसान तरीका है | आप भी इस रेसिपी को जरूर बनाकर देखें घर मे सबको पसंद आएगी |

पालक पास्ता बनाने की सामग्री- Spinach Pasta Ingredients

पास्ता- एक बाउल उबला हुआ
पालक- एक गुच्छा अच्छे से साफ किया हुआ दो से तीन बार अच्छे से धो लिया है
चीज- 2-3 चम्मच कद्दूकश किया हुआ
बटर- 1 चम्मच
लहुसन- 8-10कलिया बारीक़ कटा हुआ
काली मिर्च- 8-10 दाने दरदरे पिसे हुए
ओरगेनो- एक चम्मच
नमक- स्वादनुसार

palak pasta recipe

पालक पास्ता बनाने की विधि- Spinach Pasta Recipe Indian Style

पास्ता को एक चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डालकर उबाल लेंगे | जब पास्ता 80% पक जाए तब उसको छलनी में छानने लेंगे और ऊपर से ठंडा पानी डालेंगे ऐसा करने से पास्ता खिला खिला बनता है | अब एक पैन को गैस पर रख देंगे और उसमें बटर डाल देंगे | अब इसमें बारीक़ कटा हुआ लहसुन डाल देंगे ओर हल्का सा भून लेंगे |

palak pasta indian style

लहुसन हल्का सा भून गया है अब इसमें पालक डाल देंगे साथ ही नमक डालकर दो से तीन मिनट के लिए ढककर पका लेंगे |

spanish pasta recipe

पालक को पकने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है पालक से ही अच्छा पानी छूटता है उसी मे ही पालक पक जायेगा |

green pasta recipe

पालक पक गया है अब इसका ग्राइंडर मे पतला पेस्ट बना लेंगे | अब एक पैन मे उबला हुआ पास्ता डाल देंगे

green pasta recipe video

ओर पेस्ट बनाया हुआ पालक, ओरेगैनो ओर चीज डाल कर ओर अच्छे से मिक्स करके मीडियम आंच पर ढककर दो से तीन मिनट तक पका लेंगे |

palak pasta recipe video

 

स्टेप 6- दो से तीन मिनट पालक पास्ता को पका लिया है चीज भी अच्छे से मेल्ट हो गया है तो गर्मागर्म पालक पास्ता तैयार है खाने के लिए |

मैंने पालक पास्ता को एक प्लेट मे चीज से गार्निश करके सर्व किया है |