How to Make Coconut Tomato Chutney – टमाटर नारियल चटनी बनाने की विधि – tomato coconut chutney without onion – tomato coconut chutney for idli Dosa

how to make coconut tomato chutney
Spread the love

चटनी तो भारत के हर राज्य में पसंद की जाती है कहीं पुदीना की चटनी, धनिया की चटनी, इमली की चटनी, कच्चे आम की चटनी तो दक्षिण भारत में डोसे या इडली के साथ नारियल की चटनी काफी पसंद की जाती है तो आज मैं वैशाली टमाटर नारियल चटनी बना रही हूँ तो आप इस चटनी के साथ इडली डोसा तो खा ही सकते हैं रोटी सब्जी , दाल चावल के साथ भी खा सकते हैं |

टमाटर नारियल चटनी बनाने की सामग्री – Ingredients for Coconut Tomato Chutney

नारियल – 1/2 
टमाटर – 2
तेल – 2 Tsp
कढ़ी पत्ता – 8-10
राई दाना – 1/2 Tsp
नमक – 1/2 Tsp
हींग – 1/4 Tsp
सूखी मिर्च – 2
हरी मिर्च – 2nariyal tamatar ki chutney

टमाटर नारियल चटनी बनाने की विधि – Coconut Tomato Chutney Recipe in Hindi

चटनी बनाने के लिए मिक्सर जार ले लिया है अब इसमें छोटे टुकड़ों में कटा हुआ नारियल, टमाटर, हरी मिर्च और नमक डाल देंगे ओर चटनी पीस लेंगे | चटनी पीसने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है , टमाटर में काफी पानी होता है तो उसी से चटनी अच्छे से पीस जाएगी |Coconut Chutney Recipe In Hindi

तो चटनी पीस गयी है आप चटनी का रंग देख सकते हैं कितना बढ़िया आया है अब इसे एक कटोरी में निकाल लेंगे फिर इसे लगायेंगे तड़का |नारियल टमाटर चटनी

तड़का लगाने के लिए तड़का पैन गैस पर रख दिया है अब इसे सनफ्लॉवर तेल डाल देंगे , आप जो तेल खाते है वो तेल तड़के में डाल सकते हैं , तेल गर्म हो गया है अब इसमें राई दाना ओर सूखी लाल मिर्च डाल देंगे ओर दो मिनट तक भून लेंगे |nariyal tamatar chutney recipe in Hindi

अब इसमें कढ़ी पत्ता डाल देंगे, इसे भी अच्छी तरह से भून लेंगे |Coconut Tomato Chutney

तो तड़का तैयार हो गया है अब सबसे आखिर में हींग डाल देंगे ओर तड़के को चटनी के ऊपर डाल देंगे ओर मिक्स कर देंगे |

tomato coconut chutney without onionचटनी को तड़का लगा दिया है तो चटनी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इसे आप डोसा इडली के साथ खाइये या फिर रोटी सब्जी , दाल चावल के साथ बहुत ही टेस्टी लगती है |tomato coconut chutney youtube video

इस चटनी को आप फ्रिज में रख दीजिये तो दो से तीन दिन तक आप खा सकते हैं पर ताजी पीसी हुई चटनी ही टेस्टी लगती है |