नारियल की बर्फी | Nariyal ki Barfi | Coconut Milky Barfi

nariyal barfi recipe video
Spread the love

आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए नारियल की मिल्की बर्फी रेसिपी लेकर आई हूँ बाजार से लेकर तो आपने कई बार नारियल की बर्फी खाई होगी लेकिन घर पर बनाई गई नारियल की बर्फी की बात ही अलग होती है तो इस रक्षाबंधन या राखी पर नारियल की मिल्की बर्फी जरूर बनकर देखें खुद भी खाएं और घरवालों को भी खिलाएं मुझे आशा है कि सबको यह नारियल की मिल्की बर्फी पसंद आएगी तो चलिए देखते हैं कि किस तरह नारियल की मिल्की बर्फी बनाई है |nariyal barfi recipe

नारियल की मिल्की बर्फी बनाने की सामग्री-

  1. नारियल का बूरा (पाउडर ) – 1 कटोरी
  2. दूध पाउडर- 1 कटोरी
  3. दूध- 1 कटोरी
  4. चीनी पाउडर- 3-4 चम्मच या स्वादानुसार
  5. देशी घी- 1 चम्मच
  6. इलायची पाउडर – 1 चम्मच

नारियल की मिल्की बर्फी बनाने की विधि-

  1. एक पैन मे एक चम्मच घी डाल कर गर्म करें फिर इसमें दूध और दूध पाउडर डाल देंगे और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का सा गाढ़ा होने तक पका लें | अब इसमें नारियल पाउडर और इलाचयी पाउडर डालकर धीमी आंच पर पकाएँ |
  2. जब यह गाढ़ा होना शुरू होता है और बिना चिपके हुए पैन के चारो तरफ से छोड़ना शुरू हो जाता है तो समझिए की यह मिश्रण बर्फी बनाने के लिए तैयार हो गया है |
  3. अब इस पके हुए मिश्रण को एक घी लगी प्लेट या थाली मे निकल लें और अच्छे से फ़ैलाएँ और लगभग आधे से एक इंच मोटाई रखें या फिर आप अपनी पसंद के अनुसार मोटाई रख सकते हैं |
  4. थोड़ा सा ठंडा होने पर चाकू से चौकोर शेप मे काट लें और फिर पूरी तरह ठंडे होने पर इसे बादाम के टुकड़ों से सजा दें , नारियल का स्‍वादिष्‍ट बर्फी तैयार है और सबको खिलाएँ |