चिचिंडा की सब्जी बनाने की विधि – How to make snake gourd vegetable – how to make snake gourd sabjihow to make chichinda sabzi

how to make chichinda sabzi
Spread the love

आज मैं वैशाली चिचिंडा की सब्जी बना रही हूँ चिचिंडा को नाग लौकी या पड़वल भाजी,Snake Gourd Recipe | Padwal Bhaji Recipe | Chichinda ki sabji और पड़ोल के नाम से भी जाना जाता है | चिचिंडा की सब्जी खाने से इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है क्योंकि इसमें विटामिन सी और जिंक की मात्रा काफी होती है | 100 ग्राम चिचिंडा की सब्जी खाने से 30|5% विटामिन C और 7|2% जिंक मिलता है तो हमें चिचिंडा की सब्जी बनाकर जरूर खानी चाहिए | तो आज मैं वैशाली चिचिंडा की सब्जी बना रही हूँ बहुत ही सिंपल सी रेसिपी है लेकिन खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है | इस सब्जी को मैं बिना प्याज, लहुसन और टमाटर के बना रही हूँ तो चलिए देखते हैं रेसिपी.

चिचिंडा की सब्जी में लगने वाली सामग्री – ingredients List for Snake Gourd Recipe –

चिचिंडा- 500 ग्राम
सरसों तेल – 2 चम्मच
राई – 1/2 चम्मच
जीरा – 1/2 चम्मच
हल्दी – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक – 1 चम्मच
भुनी मूंगफली – 3 बड़े चम्मच

चिचिंडा की सब्जी बनाने की विधि – how to make snake gourd vegetable – how to make snake gourd sabji –

चिचिंडा की सब्जी बनाने के लिए चिचिंडा को धोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेंगे |चिचिंडा का छिलका छिलने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह काफी नरम होता है ओर आसानी से पक जाता है |how to make snake gourd sabji

तड़का लगाने के लिए कड़ाही में दो चम्मच सरसों तेल गरम कर लेंगे आप जिस तेल में तड़का लगते हैं वो डाल सकते हैं |तेल गरम हो गया है अब इसमें राई ओर जीरा डाल देंगे ओर तड़कने देंगे |how to make snake gourd vegetable

राई ओर जीरा अच्छे से भून गए हैं अब इसमें हल्दी पाउडर , धनिया पाउडर ओर मिर्च पाउडर डालकर हल्का सा भून लेंगे |मसाले भून गए हैं अब इसमें कटा हुआ चिचिंडा डाल देंगे ओर नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे |how to make snake gourd sabji

इस सब्जी को पकने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं होती क्योंकि चिचिंडा में ही काफी पानी होता है ओर हम सब्जी को ढककर पकायेंगे तो सात से आठ मिनट में सब्जी आराम से पक जाती है |

snake gourd sabji

चार से पांच मिनट हो गए हैं चिचिंडा की सब्जी की सब्जी को तो अब इसमें हम दरदरी कुटी हुई मूंगफली डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर ढककर सब्जी ओर तीन से चार मिनट पका लेंगे | मूंगफली डालने से सब्जी में बहुत बढ़िया स्वाद आ जाता है |Snake Gourd Recipe

तो सात से आठ मिनट हो गए हैं चिचिंडा की सब्जी अच्छे से पक गयी है | तो गर्मागरम चिचिंडा की सब्जी खाने के लिए तैयार है इसे आप रोटी पराठे के साथ खाइये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है |

how to make snake gourd sabji