Spread the love
आज मैं वैशाली आपके लिए दिवाली के मौके पर बनाई जाने वाली गेहूं के आटे और बेसन की चकली रेसिपी लेकर आई हूँ | चकली को बनाना बहुत आसान और खाने मे बहुत स्वादिष्ट और कुरकुरी लगती है | चकली महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में अधिकतर त्योहार पर बनने वाला प्रमुख नमकीन है | वैसे तो चकली बाजार में सभी जगह आसानी से मिल जाती है लेकिन जो स्वाद और मजा खुद बने हुए में है वो बाजार में कहा।
गेहूं के आटे और बेसन की कुरकुरी चकली बनाने की सामग्री
गेहूं का आटा- 1 कटोरी
बेसन- 1 कटोरी
तिल- 2 चम्मच
धनिया पाउडर- 2 चम्मच
तेल- 4-5 चम्मच
हल्दी- 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
खसखस- 1 चम्मच
जीरा दरदरा पिसा हुआ- 1 चम्मच
नमक- स्वादनुसार