How to make Bhindi ki Sabji at Home | इस तरीके से भिंडी की सब्ज़ी एक बार बनाएंगे तो बार बार खाने का मन करेगा | Bhindi Masala Recipe

bhindi ki sabji kaise banta hai
Spread the love

आज मैं वैशाली बना रही हूँ मसाला भिंडी और अगर आप मेरे तरीके से भिंडी की सब्जी बनाएंगे तो भिंडी बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं बनेगी | मसाला भिंडी की सब्जी मैं मेने अदरक लहुसन का पेस्ट भी डाला है साथ प्याज टमाटर भी तो बहुत ही टेस्टी सब्जी तैयार हुई है | इस सब्जी के साथ आप रोटी पराठा पूड़ी खा सकते हैं टिफ़िन लंच बॉक्स के लिए भी बहुत बढ़िया रेसिपी है |

मसाला भिंडी बनाने की सामग्री –

भिंडी – 1/2 Kg
प्याज – 2
टमाटर – 2
अदरक लहुसन का पेस्ट – 1 Tbsp
सरसों तेल – 2 Tbsp
जीरा – 1/2 Tsp
राई – 1/2 Tsp
धनिया पाउडर – 1 Tbsp
हल्दी पाउडर – 1/2 Tsp
मिर्च पाउडर – 1/2 Tsp
नमक – 1 Tsp

मसाला भिंडी बनाने की विधि – How to make Bhindi ki Sabji at Homebhindi ki sabji kaise banaen

गैस पर कड़ाही में सरसों तेल गर्म करने के लिए रख देंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा और राई डाल देंगे ओर जीरा राई को क्रैकल होने देंगे |bhindi ki sabji kaise banaen

जीरा राई अच्छे से भून गए हैं अब इसमें लम्बाई में कटा हुआ प्याज डाल देंगे साथ स्वादनुसार नमक भी डालकर दो से तीन मिनट भून लेंगे |bhindi ki sabji kaise banti hai

दो से तीन मिनट हो गए हैं अब इसमें अदरक लहुसन का पेस्ट डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर दो से तीन मिनट भून लेंगे जिससे सब्जी में बहुत बढ़िया स्वाद आएगा |bhindi ki sabji kaise banti hai

प्याज अदरक लहुसन बढ़िया भून गया है तो अब इसमें हल्दी मिर्च और धनिया पाउडर डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |bhindi ki sabji sukhi kaise banti hai

अब इसमें टमाटर डाल देंगे अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर ढक्क्न ढक्कर टमाटर को गलने तक पका लेंगे |bhindi ki sukhi sabji recipe in hindi

तो चार से पांच मिनट हो गए हैं टमाटर अच्छे से पक गए हैं तो अब छोटे टुकड़ों में कटी हुई भिंडी डाल देंगे ओर मसाले में अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

bhindi ki sukhi sabji अब ढक्क्न ढक्कर भिंडी की सब्जी को पका लेंगे ओर बीच बीच में देखते रहेंगे तो लगभग दस मिनट में भिंडी की सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी |bhindi ki sukhi sabji

भिंडी की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए मैंने टमाटर डाले हैं तो उसी से खिली खिली भिंडी की सब्जी बनेगी |bhindi ki sabji kaise banaye

तो लगभग आठ से दस मिनट हो गए हैं भिंडी की सब्जी को पकते हैं मैंने एक से दो बार बीच में देख लिया था सब्जी को मिक्स कर दिया था तो आप देख सकते हैं कितनी बढ़िया भिंडी की सब्जी तैयार हो गयी है

bhindi ki sabji kaise banaye

ओर बिलकुल भी चिपचिपी नहीं बनी है एकदम खिली खिली भिंडी की सब्जी तैयार हुई है इसके साथ आप रोटी पराठा पूड़ी खा सकते हैं लंच बॉक्स टिफ़िन बॉक्स क लिए भी बढ़िया रेसिपी है |

bhindi ki sabji kaise banta hai