बथुआ दाल बनाने की आसान रेसिपी | Bathua Saag Dal Recipe | Bathua Dal Kaise Banate Hain | Bathua Dal Banane ki Vidhi

how to make bathua dal recipe
Spread the love

आज देखिये मैं वैशाली बना रही हूँ बथुआ दाल | यह दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और आज मैंने ये बथुआ दाल बनाने के लिए तीन तरह की दालें ली है मूंग दाल,अरहर दाल और चना दाल और लहुसन टमाटर का तड़का लगाया है तो बहुत ही टेस्टी दाल बनी है | तो चलिए देखते हैं बथुआ दाल में लगने वाली सामग्री और बनाने की विधि |

बथुआ दाल में लगने वाली सामग्री 

बथुआ –  2 Cup
मूंग दाल – 1/2 Cup
अरहर दाल – 1/2 Cup
चना दाल – 1/2 Cup
लहुसन – 2-3 कलियाँ
मूंगफली – 3 tbsp
हींग – 1/4 tsp
नमक – 1/2 tsp
हल्दी पाउडर – 1/2 tsp

बथुआ दाल के तड़के की सामग्री

तेल – 2 tbsp
जीरा – 1/2 tsp
राई – 1/2 tsp
सूखी लाल मिर्च – 2
लहुसन – 10-12 कलियाँ
हल्दी पाउडर – 1/2 tsp
मिर्च पाउडर – 1/2 tsp
धनिया पाउडर – 1 tbsp
टमाटर – 4
नमक – 1/2 tsp

बथुआ दाल बनाने की विधि | Bathua Saag Dal RecipeBathua Saag Dal Recipe

बथुआ दाल बनाने के लिए बथुआ को दो से तीन बार धोकर काट लिया है | बथुआ दाल को मैं प्रेशर कुकर में पका रही हूँ तो यह देखिये प्रेशर कुकर तीनों दाल को धोकर डाल देंगे और साथ ही कटा हुआ बथुआ, दरदरा कूटा हुआ लहुसन , मूंगफली दाना , हींग , नमक , हल्दी पाउडर और दो कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे |Bathua Dal Kaise Banate Hain

फूल आंच पर दो से तीन सिटी लगा लेंगे और तीन से चार मिनट धीमी आंच पर पका लेंगे |Bathua Dal Kaise Banate Hain

जब तक दाल पक रही है तब तक हम बथुआ दाल का तड़का तैयार कर लेते हैं | तो यह देखिये स्टील की कड़ाही गैस पर रख दी है अब इसमें दो चम्मच सूरजमुखी तेल डाल देंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा, राई , सूखी लाल मिर्च , बारीक़ कटा हुआ लहसुन, मिर्च पाउडर और एक चम्मच धनिया पाउडर डालकर भून लेंगे |

 Bathua Dal Banane ki Vidhi

मसालें अच्छे से भून गए हैं तो अब इसमें छोटे टुकड़ों में कटे हुए टमाटर डाल देंगे साथ ही थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स कर लेंगे और ढक्क्न ढककर दो से तीन मिनट टमाटर को पका लेंगे |Bathua Dal Banane ki Vidhi

बथुआ दाल अच्छे से पक गए हैं इन्हे चम्मच से अच्छे से मिक्स कर देंगे और तड़का भी तैयार हो गया है तो अब बथुआ दाल को कड़ाही में डाल देंगे और बथुआ दाल ओर तड़के को अच्छे से मिक्स कर देंगे |Bathua Saag Dal Recipe

तो यह देखिये बथुआ दाल खाने के लिए बिल्कुल तैयार है इस दाल के साथ आप रोटी, पराठा और चावल का सकते हैं |बथुआ दाल बनाने की आसान रेसिपी बथुआ की सब्जी , बथुआ के पराठे तो हमेशा ही बनाते हैं एक बार आप बथुआ की दाल जरूर बनाएं आपको भी बहुत पसंद आएगी |