अगर सिंक की नाली चोक हो जाए, तो बहुत पेरशानी होती है। कभी हम इसमें गर्म पानी डालते हैं या फिर कभी लोहे की तार डालकर साफ करने की कोशिश करते हैं एक दो दिन के लिए तो पानी जाने लगता है लेकिन फिर दो तीन दिन बाद नाली चोक होना शुरू हो जाती है |
तो इस समस्या को दूर करने के लिए मैं आपको एक बहुत ही आसान उपाए बताने वाली हूँ जिससे किचन सिंक की पाइप मिनटों में हो जाएगी और सिंक में पानी भी नहीं रुकेगा |
तो आप देख सकते हैं मेरी सिंक में पानी रुक रहा है धीरे-धीरे जा रहा है | तो इस समस्या को दूर करने के लिए Kiwi Dranex Drain Cleaner 50 gपाउच लिया है जो की अभी मुझे 27 रूपये का मिला इसमें 5 रूपये ऑफ का ऑफर चल रहा है | मैं इसे पहले भी इस्तेमाल कर चुकी हूँ तो मुझे इसका रिजल्ट अच्छा मिला था |
किचन सिंक को सबसे पहले अच्छे से साफ कर लें फिर इसमें Kiwi Dranex Drain Cleaner कैंची से काटकर कर डाल देंगे
और ऊपर से एक कप के करीब पानी डाल देंगे| आधे घंटे के लिए इसे हम ऐसे ही छोड़ देंगे| यह किचन किचन सिंक पाइप में जमी ग्रीस को पिघला देता है|
तो देखिये आधा घंटा हो चूका है अब इसमें ओर पानी डाल देंगे | अब आप देखे सकते हैं कि कितनी आसानी से सिंक में पानी जा रहा है बिलकुल भी रुक नहीं रहा है |
रोकथाम इलाज से बेहतर होती है। आप पाइप्स की ठीक से देखरेख करें ताकि वे बंद होने से बचे रहें। स्ट्रेनर (strainer) का इस्तेमाल करें ये पानी को छानकर पाइप में जाने देते हैं। इसलिए खाने की चीजें वगैरह पाइप के अंदर नहीं जा पाएंगी।