साबूदाना की पतली खिचड़ी – दस्त के लिए साबूदाना दलिया – Sabudana Khichdi for Loose Motion – Home Remedies for Loose Motion

sabudana khichdi for loose motion
Spread the love

आज मैं वैशाली दस्त, लूज मोशन और अन्य पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए साबूदाना की पतली खिचड़ी बना रही हूँ इसे आप साबूदाना का दलिया भी कह सकते हैं | साबूदाना पचने में काफी हल्का होता है ओर शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है इसलिए बच्चों या बड़ों को दस्त या लूज मोशन के दौरान इसे देना सबसे अच्छा है |

साबूदाना की पतली खिचड़ी में लगने वाली सामग्री –

साबूदाना – एक कटोरी भिगोया हुआ
नमक – एक चम्मच
जीरा – एक चम्मच
पानी – पांच से छह कटोरी

Home Remedies for Loose Motion

साबूदाना की पतली खिचड़ी बनाने की विधि –

गैस पर एक पैन रख देंगे | इसमें भिगोया हुआ साबूदाना डाल देंगे साथ नमक ओर जीरा भी फिर पानी डालकर गैस पर एक पैन रख देंगे | इसमें भिगोया हुआ साबूदाना डाल देंगे साथ नमक ओर जीरा भी फिर पानी डालकर पांच से छह मिनट तक उबाल लेंगे |

indian home remedies for loose motion

पांच से छह मिनट हो गए हैं साबूदाना खिचड़ी को पकते हुए साबूदाना पारदर्शी हो गया है ओर पानी में भी घुल गया है | पानी भी कम हो गया है जीरे का रंग ओर स्वाद भी पानी में आ गया है तो साबूदाना की पतली खिचड़ी या साबूदाना दलिया तैयार हो गया है |

home remedies for loose motion

साबूदाना की पतली खिचड़ी या साबूदाना दलिया को पूरी तरह से ठंडा होने पर खाएं | एक एक घंटे में साबूदाना की पतली खिचड़ी के पांच से छह चम्मच खाएं | आप एक ही दिन में देखेंगे कि आपको दस्त, लूज मोशन से कितनी राहत मिलेगी |

sabudana khichdi for loose motion