हरी मिर्च की चटपटी रेसिपी | Hari Mirch Fry Recipe | हरी मिर्च फ्राय | Green Chilli Fry | हरी मिर्च को कैसे फ्राई करें

Fried Green Chilli Recipe
Spread the love

अगर आप हरी मिर्च या तीखा खाने के शौकीन हैं तो आपको मेरी यह झटपट बनने वाली रेसिपी पसंद आएगी | मिर्ची का तीखापन और नींबू के खटेपन का स्वाद आपको बहुत पसंद आयेगा | बहुत जल्दी से ये चटपटी हरी मिर्च की रेसिपी बन जाती है इसे आप रोटी सब्जी , दाल चावल और पराठे के साथ खा सकते हैं |

Simple Mirchi Fry

हरी मिर्च की चटपटी रेसिपी में लगने वाली सामग्री

हरी मिर्च – 5-6
तेल – 1 Tsp
नींबू – 1
नमक – 1 Tsp

हरी मिर्च की चटपटी रेसिपी बनाने की विधि

कैंची की सहायता से सारी हरी मिर्च को बीच में से चीरा लगा देंगे |

Mirchi Fry Recipeएक कड़ाही में तेल गर्म कर लेंगे तेल गर्म हो गया है अब इसमें हरी मिर्च को डालकर दो से तीन मिनट तक फ्राई कर लेंगे

How to Make Green Chilli Fry

आप देख सकते है हरी मिर्च अच्छे से फ्राई हो गयी हैं

Fried Green Chilli Recipe

अब इन्हे एक बाउल में निकल लेंगे अब नमक डालकर इसमें नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

Green Chilli Recipe
हरी मिर्च की तीखी और चटपटी रेसिपी बनकर तैयार है |

Fried Green Chilli Recipe