Spread the love
खाने में अगर चटनी न हो तो खाना अधूरा सा लगता है | चटनी के साथ रोटी-सब्जी, दाल-चावल, पकौड़े, समोसा खाने का मजा आ जाता है तो आज मैं वैशाली कहाले आपके लिए हरे धनिया और टमाटर की चटनी रेसिपी लेकर आई हूँ
यह चटनी बनाना तो बहुत ही आसान है लेकिन चटनी बनाते समय ज्यादातर लोग ऐसी गलती कर देते हैं जिससे चटनी का वो स्वाद नहीं आता जो आना चाहिए तो चलिए देखते किस तरह हरे धनिया और टमाटर की चटनी बनाई है जो आपको दो रोटी की जगह चार रोटी खाने पर मजबूर कर देगी |
हरे धनिया और टमाटर की चटनी बनाने की सामग्री
- हरा धनिया – 1 Cup
- टमाटर- 2
- जीरा- 1 Tsp
- हरी मिर्च – 1
- नमक – 1 Tsp
- तेल – 1 Tsp
- राइ दाना – 1 Tsp