ग्वार फली की सब्जी रेसिपी | Gawar ki sabzi Maharashtrian style | ग्वार फली की सब्जी कैसे बनाएं | Gavarfali ki Sabzi | Cluster Beans Curry Recipe

Gawar Phali Recipe
Spread the love

ग्वार फली नाम से ही लोगों को यह सब्जी ज्यादा पसंद नहीं आती है लेकिन ग्वार फली खाना हमारे लिए भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें प्रोटीन, विटामिन के, सी, ए, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम और घुलनशील फाइबर होता है | आज मैंने बहुत ही आसान तरीके से ग्वार फली की मसालेदर लटपटी सी ग्रेवी वाली सब्जी बनाई है तो अगर आप इस तरह गवार फली की मसालेदार सब्ज़ी जो खायेगा वो पूछेगा कैसे बनाई | ग्वार फली की सब्जी को आप रोटी पराठे पूड़ी के साथ खा सकते हैं थोड़ी सी ग्रेवी बढ़ा दीजिये तो ग्वार फली को चावल के साथ भी खा सकते हैं |

ग्वार फली की मसालेदार सब्ज़ी में लगने वाली सामग्री – Cluster Beans Curry Recipe Ingredients –

गवार फली – 500 gm
मूंगफली – 2 Tbsp
अदरक – 1 inch Piece
लहसुन – 4-5
सूखा नारियल कद्दूकश किया हुआ – 2 Tbsp
सरसों तेल – 2 Tbsp
जीरा – 1 Tsp
प्याज बारीक़ कटा हुआ – 1 Cup
हल्दी – 1/2 Tsp
धनिया पाउडर – 2 Tbsp
मिर्च पाउडर – 1 Tsp
टमाटर – 1/2 Cup
नमक – 1 Tsp

ग्वार फली की मसालेदार सब्ज़ी बनाने की विधि – Cluster Beans Curry Recipe – Gavarfali ki Sabzi Recipe in HindiGawar ki sabzi

ग्वार फली की सब्ज़ी बनाने के लिए ग्वार फली को अच्छे से धो लेंगे और फिर छोटे छोटे टुकड़ों में हाथ या चाकू से काट लेंगे |Cluster Beans Curry Recipe

ग्वार फली को तड़का लगाने के लिए गैस पर कड़ाही रख दी है अब इसमें सरसों का तेल डालकर गर्म कर लेंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा डाल देंगे ओर भून लेंगे |जीरा भून गया है अब इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज डालकर हल्का सा ब्राउन रंग आने तक भून लेंगे |Gawar ki sabzi Maharashtrian style

ग्वार फली का स्वाद बढ़ाने के लिए में इसमें मूंगफली नारियल अदरक लहुसन भी डाल रही हूँ तो इन सभी चीजों को ग्राइंडर में बिना पानी के अच्छे से पीस लूंगी |Gawar ki sabzi Maharashtrian style

प्याज अच्छे से भून रहा है तो इसमें अब मूंगफली नारियल अदरक लहुसन का पेस्ट डाल दूंगी ओर दो से तीन मिनट भून लूंगी |Gavarfali ki Sabzi

प्याज और मूंगफली नारियल अदरक लहुसन अच्छे से भून गए हैं तो अब इसमें हल्दी, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर मसाले डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |Gawar ki sabzi

सभी चीजें अच्छे से भून गयी है तो अब इसमें बारीक़ कटे हुए टमाटर डाल देंगे साथ स्वादनुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर ढक्क्न ढककर टमाटर को गलने तक पका लेंगे |Cluster Beans Curry Recipe

टमाटर अच्छे से पक गए हैं तड़का तैयार हो गया हैCluster Beans Recipe

तो अब इसमें कटी हुई ग्वार फली डाल देंगे ओर मसाले के साथ अच्छे से मिक्स कर लेंगे |Cluster Beans Curry Recipe

ढक्कन ढककर ग्वार फली को पकने तक पका लेंगे | दो से तीन मिनट बाद सब्जी को मिक्स कर लेंगे ताकि सब्जी कड़ाही में जले चिपके नहीं तो लगभग आठ से दस मिनट में ग्वार फली की सब्जी तैयार हो जाती है |Cluster Beans Curry Recipe

तो देखिए गवारफली की मसालेदार सब्जी खाने के लिए तैयार हो गयी है आप इसके साथ रोटी पराठा पूड़ी खा सकते हैं ओर यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती हैCluster Beans Curry Recipe

तो आप इस बार गवारफली गवारफली की सब्जी लाएं ओर मेरे तरीके से बनाएं तो आपको बहुत पसंद आएगी |