बेसन वाली गांठ गोभी की सूखी सब्जी | Ganth Gobi Recipe | Knol Khol Khalan Curry

Punjabi Ganth Gobhi Sabzi recipe in hindi
Spread the love

बेसन वाली गांठ गोभी की सूखी सब्जी रेसिपी – गांठ गोभी को अपनी पसंद अनुसार विभिन्न प्रकार से बना सकते हैं. इसे आप चाहें तो फ्राई करके या ग्रेवी वाली या सूखी सब्जी जैसे चाहें बना कर तैयार कर सकते हैं | गांठ गोभी को उसके हरे पत्ते के साथ मिलाकर बनाई गई बेसन वाली गांठ गोभी की सूखी सब्जी का खास स्वाद भी आपको बहुत पसंद आयेगा |

बेसन वाली गांठ गोभी की सूखी सब्जी बनाने की सामग्री

1. कद्दूकश की हुई गांठ गोभी – आधा किलो
2. गांठ गोभी के पत्ते बारीक़ कटे हुए – एक कटोरी
3. भुना हुआ बेसन- चार से पांच चम्मच
4. बारीक़ कटे हुए टमाटर – दो
5. बारीक़ कटा हुआ अदरक- एक इंच का टुकड़ा
6. बारीक़ कटा हुआ लहसुन – दस से बहरा कलियाँ
7. हरी मिर्च टुकड़ों मे कटी हुई – दो
8. नमक- स्वादनुसार
9. सरसों तेल – एक बड़ा चम्मच
10. राइ दाना- एक छोटा चम्मच
11. हींग- 1/4 चम्मच
12. हल्दी- एक छोटा चम्मच
13. लाल मिर्च पाउडर- एक छोटा चम्मच

ganth gobhi ki sabji

बेसन वाली गांठ गोभी की सूखी सब्जी बनाने की विधि

एक पैन में सरसों का तेल गर्म करने के लिए रख दिया है अब इसमें राइ दाना, हरी मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर अच्छे से भून लेंगे |

ganth gobi ki sabji

अब इसमें टमाटर, हींग, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से भून लेंगे |

ganth gobi curry recipe

सारे मसाले टमाटर के साथ अच्छे से मिक्स हो गए हैं

ganth gobhi ki sabji banane ki vidhi

अब इसमें कद्दूकश की हुई गांठ गोभी और गांठ गोभी के बारीक़ कटे हुए पत्ते डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर देंगे |

Indian Kohlrabi Recipe
सभी मसाले, टमाटर गांठ गोभी के साथ मिक्स कर दिए हैं अब पैन मे ढक्कन ढककर दो से तीन मिनट के लिए पकने देंगे |

kohlrabi curry recipe indian style

दो से तीन मिनट हो गए हैं गांठ गोभी को पकते हुए आप देख सकते हैं कि हमने सब्ज़ी को पकाने के लिए अलग से पानी नहीं डाला है गांठ गोभी , पत्तों ओर टमाटर से ही काफी पानी छूटा है इसी मे सब्जी आसानी से पक जाएगी |

Kohlrabi Curry Recipe

अब इसमें भुना हुआ बेसन डाल देंगे ओर अच्छे मिक्स कर लेंगे और फिर दो से तीन मिनट ढककर पका लेंगे |

Punjabi Ganth Gobhi Sabzi

बेसन डालकर सब्जी को अच्छे से पका लिया है अब गांठ गोभी को सब्ज़ी को बिना ढके दो से तीन मिनट पका लेंगे ताकि जो एक्स्ट्रा नमी होगी भी सूख जाएगी |

Punjabi Ganth Gobhi Sabzi recipe in hindi

बेसन वाली गांठ गोभी की सूखी सब्जी खाने के लिए तैयार है आप इसे रोटी, पराठे , पूड़ी के साथ खा सकते हैं |