व्रत का आलू पराठा | Farali Aloo Paratha | Aloo Singhada Paratha for Navratri

Upvas ka Aloo Paratha
Spread the love

व्रत का आलू पराठा खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है जिसे उबले हुए आलू और सिंघाड़ा आटे के साथ बनाया जाता है | यह एक बहुत ही आसान रेसिपी जिसे व्रत उपवास मे आप आसानी से बना सकते है तो एक बार बनाकर देखें आपको यह व्रत का आलू पराठा रेसिपी बहुत पसंद आएगी |

व्रत का आलू पराठा की सामग्री – Farali Potato Paratha Ingredients

1. सिंघाड़े का आटा- 1 कटोरी
2. उबले हुए आलू- 2 (कद्दूकश किये हुए)
3. मूंगफली तेल- 2-3 टेबल स्पून
4. सेंधा नमक- स्वादानुसार
5. काली मिर्च- 1 छोटा चम्मच दरदरी पिसी
6. भुना जीरा- 1 छोटा चम्मच दरदरा पिसा हुआ

व्रत का आलू पराठा

व्रत का आलू पराठा बनाने की विधि – Farali Potato Paratha Recipe

एक बड़े बाउल में सिंघाड़े का आटा निकाल लें फिर इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च, भुना जीरा और 1 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें | अब इसमें कद्दूकश किया हुआ उबला आलू डाल दें और आटा गूंथकर तैयार कर लें |

Upvas ka Aloo Paratha

अलग से पानी डालकर आटा गूंथने की जरूरत नहीं है क्योंकि कद्दूकश किए हुए उबले आलू मे काफी नमी है तो उसी से पराठा बनाने के लिए आटा तैयार कर लें | व्रत का आलू पराठा बनाने के लिए आटा तैयार हो गया है |

Upvas ka Aloo Paratha

तो शुरू करते हैं व्रत वाला पराठा बनाना हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर गुंथे आटे में से थोडा़ सा आटा तोड़ कर लोई बना लें फिर लोई को पेड़े का आकार दें और इस पेड़े को सूखे सिंघाड़े के आटे में लपेट कर चकले पर रखें और बेलन की सहायता से 3-4 इंच के व्यास में पराठा बेल लें |

Farali Aloo Paratha

गैस पर तवा गरम होने के रख दिया है बेला हुआ परांठा गरम तवे पर डाल दें | गैस मीडियम कर दें और परांठे को दोनों तरफ अच्छे से सेंक लें फिर इसमें दोनों तरफ मूंगफली का तेल लगा दें और ब्राउन रंग आने तक सेंक लें |Aloo Singhada Paratha for Navratri

इसी तरह गुंथे आटे के गरमागरम व्रत वाले पराठे तैयार कर लें | एक परांठा सिकने में लगभग 4 से 6 मिनट का समय लगता है |

Farali Potato Paratha

आलू के व्रत उपवास वाले गरमागरम स्वादिष्ट परांठों को आप दही, व्रत वाले रायते या चटनी खा सकते हैं |