मूंगफली और टमाटर चटनी बनाने की आसान विधि | How to make Tomato Peanut chutney | Tomato Peanut Chutney Recipe

Tomato Peanut Chutney Recipe
Spread the love

मूंगफली और टमाटर की स्वादिष्ट चटनी को आप दोसा, इडली, समोसा, परांठो के साथ खा सकते हैं| मूंगफली और टमाटर की चटनी को फ्रिज में रखकर 4 से 5 दिनों तक खा सकते हैं | मूंगफली और टमाटर की स्वादिष्ट चटनी को आप 5 मिनट के अंदर में बना सकते है तो चलिए मूंगफली और टमाटर की चटनी बनाते है (Easy way to make mungfali tamatar chutney), मूंगफली और टमाटर चटनी बनाने की आसान विधि (Dosa ke liye chutney kaise banate hai)

टमाटर मूंगफली की चटनी बनाने की सामग्री-

Tomato Peanut Chutney Recipe

1. टमाटर- 1 छोटे-छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ
2. हरी मिर्च- 1
3. भुनी हुई मूंगफली- 2 बड़े चम्मच
4. कड़ी पत्ता- 10-12
5. तड़के के लिए तेल- 1 चम्मच
6. राई दाना – 1 छोटा चम्मच
7. हींग- 1 चुटकी
8. हल्दी- 1 चुटकी
9. नमक- स्वादानुसार

टमाटर मूंगफली की चटनी बनाने की विधि-

टमाटर, मूंगफली के दाने, हरी मिर्च और नमक मिक्सर जार में डालकर और आधा कप पानी डालकर पीस लेंगे ओर पेस्ट बना लेंगे |

chutney recipe

अगर चटनी आपको बहुत अधिक गाढ़ी लग रही है तो पानी मिला लें | चटनी अच्छे से पीस गयी है तो अब इसे तड़का लगाएंगे |

Tomato Peanut chutney

तड़का लगाने की विधि-

गैस पर तड़का पैन मे तेल डालकर गरम करने के लिए रख दिया है तेल गर्म हो गया है अब इसमें राई दाना दाल देंगे, राई दाने अच्छे से भून गए हैं अब इसमें कड़ी पत्ते डाल देंगे ओर गैस बंद कर देंगे

Tomato Peanut Chutney Recipe

और हल्दी, हींग को पीसी हुई मूंगफली टमाटर की चटनी के ऊपर डालकर तड़का डाल देंगे जिससे हींग और हल्दी भी भून जाएगी |

how to make Tomato Peanut chutney

चम्मच से एक दो बार चलाकर चटनी में तड़का मिक्स कर देंगे |

Easy Tomato Peanut Chutney Recipe

मूंगफली और टमाटर की स्वादिष्ट चटनी खाने के लिए तैयार है आप इस चटनी को दोसा, इडली, समोसा, परांठो के साथ खा सकते हैं | मूंगफली और टमाटर की चटनी को फ्रिज में रखकर 4 से 5 दिनों तक खा सकते हैं |

Tomato Peanut Chutney Recipe