दही भिंडी बनाने की विधि | मसाले वाली दही भिंडी बनाने का आसान तरीका । Dahi Wali Bhindi | Dahi Bhindi Recipe | Dahi Masala Bhindi Recipe

dahi masala bhindi recipe
Spread the love

आज की मेरी रेसिपी है दही वाली भिंडी, मसाला दही भिंडी  या फिर हिमाचल में इसे कहेंगे भिंडी का मदरा | अक्सर आप सबने भिंडी की सब्जी टमाटर ,प्याज के साथ या फिर सिंपल भिंडी की सब्जी खाई होगी तो एक बार दही वाली भिंडी बनाकर देखें आपको बहुत पसंद आएगी| दही वाली भिंडी को आप रोटी पराठा पूड़ी और चावल के साथ भी खा सकते हो |

दही वाली भिंडी बनाने की सामग्री – मसाला दही भिंडी की सामग्री – Dahi Masala Bhindi Ingredients

भिंडी – 1/2 Kg
दही – 1 Cup
सरसों तेल – 3 Tbsp
जीरा – 1 Tsp
प्याज – 2
नमक – 1 Tsp
हल्दी पाउडर – 1/2 Tsp
धनिया पाउडर – 2 Tsp
मिर्च पाउडर – 1 Tsp

दही वाली भिंडी बनाने की विधि – मसाले वाली दही भिंडी बनाने का आसान तरीकाDahi Wali Bhindi

गैस पर कड़ाही रख दी है अब इसमें दो से तीन चम्मच सरसों तेल डाल देंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा डाल देंगे ओर एक से दो मिनट भून लेंगे |जीरा अच्छे से भून गया है अब लम्बाई में कटा हुआ प्याज और कटी हुई भिंडी डाल देंगे ओर चार से पांच मिनट तक भिंडी और प्याज को भून लेंगे | बस यह ध्यान रखे कि बीच-बीच में मिक्स करते रहे नहीं तो भिंडी प्याज कड़ाही में जल सकते हैं | कड़ाही का ढक्क्न नहीं ढांकना है |Dahi Bhindi Masala Recipe

तो जब तक भिंडी प्याज भून रहे हैं तो दही को तैयार कर लेते हैं तो लगभग एक कप मैंने दही लिया है दही अच्छा गाढ़ा ताजा है तो अब इसमें धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर देंगे | दही में मसाले डालने से सब्जी में बहुत अच्छा स्वाद आता है , दही फटता भी नहीं है |bhindi masala curry recipe

चार से पांच मिनट हो गए हैं भिंडी प्याज भी अच्छे से भून गए हैं तो अब इसमें मसाला मिलकर रखा हुआ दही डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स करते हुए हल्के हाथ से लगातार चलाते रहेंगे | तो मसाले वाला दही डालने के बाद उबाल आ गया है तो ढक्क्न ढककर पांच से छह मिनट तक पका लेंगे |bhindi masala curry

तो दो से तीन मिनट हो गए हैं भिंडी दही के साथ अच्छे पाक रही है अब साथ स्वादनुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ओर ढककर दो से तीन मिनट ओर पका लेंगे |Dahi wali Bhindi Masala

तो पांच से छह मिनट हो गए हैं हमारी दही वाली भिंडी की सब्जी तैयार हो गयी है तो अब इसमें कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर देंगे तो यह देखिये गरमागरम मसाला दही भिंडी तैयार हो गयी है खाने के लिए | मसाला दही भिंडी को आप गरमागर्म सिंपल चपाती के साथ परोसिये बहुत ही टेस्टी लगती है |

Dahi wali Bhindi Masala

dahi bhindi recipe,dahi bhindi banane ka recipe,bhindi curd recipe,dahi bhindi kaise banate hain,dahi masala bhindi recipe ,Dahi wali Bhindi Masala, भिंडी मसाला Dahiwala , easy Bhindi recipe,दही भिन्डी रेसिपी ,दही वाली भिन्डी रेसिपी , भिंडी दही ग्रेवी रेसिपी,मसाले वाली दही भिंडी बनाने का आसान तरीका,Dahi Bhindi Masala Recipe in Hindi,दही वाली भिन्डी ,Dahi Bhindi Recipe , Spice curd okra