दही मसाला गोभी बनाने की विधि – दही मसाला गोभी बनाने का आसान तरीका – Dahi Gobi Masala Recipe

gobhi ki sabji recipe
Spread the love

गोभी को अधिकतर हम सभी आलू गोभी की सब्जी या गोभी की सब्जी या रसेदार गोभी या फिर गोभी के परांठे बनाकर खाते हैं तो आज मैंने दही, अदरक लहुसन और मसालों के साथ गोभी को मैरीनेट किया है फिर प्याज का तड़का लगाकर गोभी को पका लिया है तो बहुत टेस्टी दही मसाला गोभी सब्जी बनी है जिसे आप रोटी पराठा पूड़ी और नॉन के साथ खा सकते हैं |

gobhi ki sabji banane ki recipe

दही मसाला गोभी बनाने की सामग्री

गोभी – 500 ग्राम
दही – 2 कप
अदरक लहसुन का पेस्ट – 2 Tbsp
धनिया पाउडर – 2 Tbsp
नमक – स्वादनुसार
मिर्च पाउडर – 1 Tsp
हल्दी पाउडर – 1/2 Tsp
गर्म मसाला – 1/4 Tsp
सरसों तेल – 2 Tbsp
प्याज – 2 से 3
जीरा – 1 Tsp
कसूरी मेथी – 1/2 Tsp

दही मसाला गोभी बनाने की विधि – दही मसाला गोभी बनाने का आसान तरीकाgobhi ki sabji kaise banaye

दही मसाला गोभी बनाने के लिए गोभी को छोटे टुकड़ों में काट लेंगे फिर इन्हे एक बाउल में निकल लेंगे फिर इसमें धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गर्म मसाला, अदरक लहसुन का पेस्ट और दही डालकर अच्छे से गोभी को मैरीनेट कर लेंगे फिर ढक्क्न ढककर पंद्रह से बीस मिनट तक रेस्ट के लिए रख देंगे ऐसा करने से गोभी में मसालों का स्वाद अच्छे से आ जायेगा |gobhi ki sabji kaise banai jaaye

गोभी को तड़का लगाने के लिए कड़ाही में सरसों तेल गर्म कर लिया है अब इसमें जीरा डाल देंगे इसे भून लेंगे |अब बारीक़ कटा हुआ प्याज डालकर प्याज को हल्का भूरा रंग आने तक भून लेंगे प्याज अच्छे से भून गया है अब इसमें थोड़ा सा अदरक लहुसन का पेस्ट डाल देंगे ओर इसे भी एक से दो मिनट के लिए भून लेंगे |phool gobhi ki sabji recipe in hindi

प्याज अदरक लहसुन अच्छे से भून गए हैं अब इसमें थोड़ा सा धनिया पाउडर, मिर्च पाउड और हल्दी पाउडर डालकर भून लेंगे तो हमारा तड़का तैयार हो गया है |phool gobhi recipe in hindi

अब इसमें मैरीनेट की हुई गोभी डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और ढककर आठ से दस मिनट के लिए पका लेंगे |phool gobi recipe in hindi

तो तीन से चार मिनट हो गए हैं गोभी को पकते हुए ओर आप देख सकते हैं कितने अच्छे से गोभी पक रही है तो एक बार फिर से मिक्स कर देंगे ओर फिर ढककर धीमी आंच पर पकने देंगे |gobhi ki sabji banane ki recipe

तो आठ से दस मिनट हो गए हैं आप देख सकते हैं गोभी अच्छे से पक गयी है तेल भी दिख रहा है तो अब इसमें थोड़ी सी कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे |तो गरमागरम दही मसाला गोभी सब्जी बनकर तैयार है खाने के लिए इसके साथ आप रोटी पराठा या नान खाइये बहुत ही टेस्टी लगती है |

gobhi ki sabji recipe