आज का मेरा यह वीडियो किचेन चिमनी के फिल्टर को साफ करने के लिए है | चिमनी के फिल्टर में बहुत जल्दी से गंदगी, तेल, ग्रीस जमा हो जाती हैं जिससे ये अपना काम ठीक से नही कर पाती है इसीलिए इसको साफ करना बहुत ही जरूरी होता है।
तो यह देखिये मैंने किचेन चिमनी के फिल्टर एक बड़ी प्लॉस्टिक की बाल्टी में निकाल लिए हैं ओर आप देख सकते की कितने गंदे दिख रहे हैं |
किचेन चिमनी के फिल्टर की साफ करने के लिए मैंने ड्रेन क्लीनर पाउडर लिया है इसे मैं चिमनी के फिल्टर पर दोनों तरफ से छिड़क दूंगी ओर इसे पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देंगे |
पांच से दस मिनट हो गए हैं तो अब चिमनी के फिल्टर पर हम उबला हुआ पानी डालेंगे आप देख सकते हैं कि जैसा गर्म पानी डाल रहे हैं तो चिमनी के फिल्टर गंदगी छूटने लगी है आप बाल्टी में पानी का रंग देख सकते हैं कितना मैला सा दिख रहा है |
तो अब एक ब्रश लेंगे उससे चिमनी फिल्टर को साफ करेंगे आप वीडियो में देख सकते हैं कि फ़िल्टर से ऑइल ग्रीस कितनी आसानी से छूट रही है चिमनी फिल्टर बिलकुल नए से दिखने लगे हैं |
थोड़ा थोड़ा मैं गर्म पानी भी डाल रही हूँ ओर ब्रश से साफ़ भी कर रही हूँ तो आप देख सकते हैं कितनी आसानी से चिमनी फिल्टर साफ हो गए हैं बिलकुल नए जैसे लग रहे हैं | साथ ही चिमनी फिल्टर की ऑइल स्टोरेज कंटेनर भी कितने अच्छे से साफ़ हो गया है |
तो मैं आशा करती हूँ आपको चिमनी फिल्टर साफ करने का मेरा यह वीडियो पसंद आएगा |