चना मदरा हिमाचली धाम की स्पेशल रेसिपी – Chana Madra Himachali Dham Recipe – Chickpeas with Yogurt Curry – Chana Madra Recipe in Hindi

chana madra himachal pradesh
Spread the love

हिमाचल प्रदेश में विवाह-शादी हो या कोई रिटायरमेंट, जन्मदिन या कोई पार्टी तो धाम के बिना यह अधूरी है और धाम में चने का मदरा न हो ये हो ही नहीं सकता है | चने का मदरा तो हिमाचली धाम की एक बहुत ही फेमस रेसिपी है | चने का मदरा बनाने के लिए उबले चने को दही की ग्रेवी के साथ पकाया जाता है हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के इलाकों में इसे तो बिना प्याज लहसुन के ही बनाया जाता है | तो आज मैं आपके लिए हिमाचल कांगड़ा में बनने वाले बिना प्याज लहसुन चने का मद्रा रेसिपी लेकर आई हूँ |

चने का मदरा बनाने में लगने वाली सामग्री – Himachali Chana Madra Recipe ingredients – Ingredients for Channa Madra RecipeHimachali Chana Madra Recipe ingredients

सफेद चना/काबुली चना – एक कप (उबले हुए) (Chickpeas- 1 Cup )
दही – दो कप (Yogurt – 2 Cup)
तेज पता – दो (Bay leaves- 2)
जीरा -एक चम्मच (Cumin seeds- 1 Tsp)
देसी घी – दो चम्मच (Ghee- 2 Tsp)
दाल चीनी – दो टुकड़े (Cinnamon stick – 2 Pieces)
जावित्री – एक टुकड़ा (Mace Spice – 1 Piece)
लोंग – तीन से चार (Cloves – 3-4)
काली मिर्च – पांच से सात दाने (black pepper Seeds – 5-7)
बड़ी इलायची – एक (black cardamom – 1)
हरी इलायची – दो (green cardamom – 2)
धनिया पाउडर – दो बड़े चम्मच (Coriander Powder – 2 Tbsp)
हल्दी पाउडर – आधा चम्मच (Turmeric Powder – 1/2 Tsp)
लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच (Red Chilli Powder 1/2 Tsp)
नमक – स्वादनुसार (Salt – As per taste)

चना मद्रा बनाने की विधि – Himachali Chana Madra Recipe – How to Make Chana Madra Recipe at Home

चना मदरा बनाने के लिए मैंने सफेद चना या काबुली चना को रातभर भिगो के रखा था या आप इसे पांच से छह घंटे के लिए भिगो के भी रख सकते हैं | फिर चने को प्रेशर कुकर में दो से तीन सीटी लगा ली थी तो चने बढ़िया पक गए हैं | चने को एकदम ज्यादा गलाना नहीं है |CHANA MADRA HIMACHAL PRADESH

चने का मद्रा बनाने के लिए एक बाउल में ताजे गाढ़े दही में हल्दी, मिर्च और धनिया पाउडर डालकर अच्छे मिला लेंगे |

CHANA MADRA INGREDIENTS

गैस पर कड़ाही रख दी है अब इसमें देसी घी डाल देंगे ओर घी को गर्म होने देंगे | आप देसी घी की जगह अपनी पसंद का तेल या घी इस्तेमाल कर सकते हैं | वैसे देसी घी में मदरा बहुत ही टेस्टी बनता है |CHANA MADRA RECIPE IN HINDI

देसी घी गर्म हो गया है अब इसमें जीरा, साबुत मसाले (दालचीनी, जावित्री, लोंग, बड़ी इलायची,काली मिर्च, हरी इलायची, तेज पत्ता ) जिन्हे हल्का सा क्रैक कर दिया है डाल देंगे ओर एक से दो मिनट के लिए भून लेंगे |CHICKPEAS IN YOGURT GRAVY

साबुत मसाले अच्छे से भून गए हैं अब इसमें मसाले मिलाया हुआ दही डाल देंगे ओर अच्छे से लगातार चलाते हुए से मिक्स कर लेंगे ओर चार से पांच मिनट पका लेंगे | दही डालने के बाद लगातार चम्मच से मिक्स करना जरूरी है अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दही फट जाएगा ओर हमारा चना मद्रा अच्छा नहीं बनेगा |CHICKPEAS WITH YOGURT GRAVY RECIPE

हमें दही को तब तक पकाना है जब तक इसमें तेल ना छूट जाए | तो दही को पकते हुए चार से पांच मिनट हो गए हैं तो अब इसमें तेल दिखने लगा है तो यह दही की ग्रेवी तैयार हो गयी है तो अब इसमें उबले हुए चने डाल देंगे थोड़ा सा नमक ओर अच्छे मिक्स कर लेंगे |HIMACHALI CHANA MADRA

अब ढक्क्न ढककर चने मदरे को तीन से चार मिनट के लिए पका लेंगे ताकि मसालों का स्वाद चने में अच्छे से आ जाए |HIMACHALI CHANA MADRA RECIPE

तो देखिये हिमाचली धाम के फेमस रेसिपी चने का मद्रा खाने के लिए तैयार हो गया है अब देख सकते हैं कितना बढ़िया दिख रहा है | आप इसे चावल के साथ खाइये बहुत ही टेस्टी लगता है |

HIMACHALI CHANA MADRA RECIPE