गोभी की सूखी सब्ज़ी – आलू गोभी टमाटर की सूखी सब्जी बनाने के विधि – Cauliflower Dry Curry for Chapathi

Cauliflower Dry Curry
Spread the love

गोभी की सूखी सब्ज़ी खाने मे बहुत ही टेस्टी लगती है और मेरी इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे मैंने बहुत ही कम तेल मे बनाया है | गोभी के साथ साथ मैंने आलू , टमाटर , अदरक लहुसन और थोड़े से मसालों का यूज़ किया है जिससे बहुत ही स्वादिष्ट आलू गोभी टमाटर की सूखी सब्जी बनी है |

आलू गोभी टमाटर की सूखी सब्जी बनाने के सामग्री

गोभी- 1/2 किलो ग्राम छोटे छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
आलू- 1 से 2 टुकड़ों मे कटे हुए
टमाटर- 2 टुकड़ों मे कटे हुए
अदरक- 1 इंच का टुकड़ा बारीक़ कटा हुआ
लहुसन- 4 से 5 लहुसन बारीक़ कटा हुआ
नमक- स्वादनुसार
काली मिर्च- 4 से 5 दरदरी पीसी हुई
हल्दी- 1/2 छोटा चम्मच
राई- 1 छोटा चम्मच
तेल- 1 छोटा चम्मच

aloo gobhi ki sabzi

आलू गोभी टमाटर की सूखी सब्जी बनाने के विधि

एक कड़ाही को गैस पर गर्म करने के लिए रख देंगे ओर एक छोटा चम्मच तेल डाल देंगे | तेल गरम हो गया है अब इसमें राइ दाना, बारीक़ कटा हुआ लहुसन अदरक , काली मिर्च ओर धनिया पाउडर डालकर धीमी आंच पर भून लेंगे |

aloo gobhi ki sabzi videoमसाले अच्छे से भून गए हैं अब इसमें टमाटर डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे साथ ही अब इसमें आलू गोभी और स्वादानुसार नमक डाल कर मिक्स कर लेंगे |

aloo gobhi ki sabji banane ki recipeआलू गोभी को पकाने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि गोभी और टमाटर से ही काफी पानी छूटता है उसी मे सब्ज़ी आराम से पाक जाएगी | कड़ाही मे ढक्क्न ढककर धीमी आंच पर पकने देंगे |

aloo gobhi ki sabji banane ki recipe video

गोभी की सब्ज़ी को पकते हुए चार से पांच मिनट हो गए हैं तो एक बार अच्छे से मिक्स कर लेंगे 

aloo gobhi ki sabji ki recipe

और आप देखेंगे कि कितना पानी छूटा है गोभी टमाटर का तो इसी तरह ढककर फिर गोभी आलू पकने तक पका लेंगे

aloo gobhi ki ki sukhi sabzi

लगभग आठ से दस मिनट मे सब्ज़ी खाने के लिए तैयार हो गयी है | गोभी की सब्ज़ी को सूखी बना रही हूँ तो अगर थोड़ी नमी लग रही है तो बिना ढके एक से दो मिनट पका लेंगे |

aloo gobhi ki dry sabzi

गरमा गरम आलू गोभी टमाटर की सूखी सब्जी खाने के लिए तैयार है इसे आप रोटी, पराठे और पूड़ी के साथ खा सकते हैं |

aloo gobhi ki sukhi sabzi