Bread Pizza Recipe in Hindi – ब्रेड पिज्जा रेसिपी – तवे पर बनाएं ब्रेड पिज्जा

bread pizza by vaishali kahale
Spread the love

पिज्जा तो बच्चों की जान है इसलिए आज मैं वैशाली आज आपके लिए ब्रेड पिज्जा रेसिपी लेकर आई हूँ मुझे विश्वास है कि यह रेसिपी आपको पसंद आएगी|ब्रेड पिज्जा एक झटपट बनने वाली रेसिपी है इस रेसिपी में पिज्जा के बेस के तौर पर ब्रेड का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा टॉपिंग्स मे मैंने शिमला मिर्च, गाजर और स्वीट कॉर्न का यूज़ किया है और ऊपर से चीज़ स्लाइस डाली है जिससे बहुत अच्छा स्वाद आया है | तो अगर आप के घर पर अचानक से मेहमान आ जाते हैं या बच्चे पिज़्ज़ा खाने की जिद्द करते हैं तो ऐसे मे यह पिज्जा ब्रेड रेसिपी परफेक्ट है।

ब्रेड पिज्जा रेसिपी की सामग्री 

ब्रेड स्लाइस = 6 ब्राउन या व्हाइट
स्वीट कॉर्न = 1/2 कप उबले हुए
शिमला मिर्च = एक बारीक कटी हुई
गाजर = एक बारीक कटी हुई
बटर = 2 चम्मच
चीज़ = २-३ स्लाइस
काली मिर्च पाउडर = 1 छोटा चम्म्च
टोमेटो सॉस = 4 बड़े चम्मच
नमक = स्वादअनुसार

 

ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि

bread pizza recipeब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड की एक स्लाइस टोमेटो सॉस की एक लेयर लगाएंगे और फिर उसके ऊपर एक लेयर बारीक गाजर कटी हुई और उसके बाद एक लेयर शिमला मिर्च और स्वीट कॉर्न की एक लेयर डाल देंगे फिर उसमें थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क देंगे और इसके बाद सबसे ऊपर एक चीज़ स्लाइस लगा देंगे |

bread pizza video

यह देखिये ब्रेड पिज्जा तैयार हो गए हैं अब इन्हे सकेंगे इसके लिए एक नॉन स्टिक तवे को गैस पर गर्म करने रख दिया है और एक से दो चम्मच मक्खन तवे पर डाल देंगे और एक-एक करके तैयार किए हुए ब्रेड पिज़्ज़ा भी रख देंगे और धीमी आंच पर ढककर चीज़ को मेल्ट होने तक पका लेंगे लगभग २-३ मिनट मे ब्रेड कुरकुरी और चीज़ अच्छे से मेल्ट हो जाता है | तो देखिये ब्रेड पिज्जा (Bread pizza) बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकालें और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें |

Be the first to comment

Leave a Reply