मीठड़ी हिमाचल धाम स्पेशल डिश – Rusk ki Mithdi – Bread ki Mithadi Himachali Recipe – Himachali Cuisine

Rusk ki Mithdi
Spread the love

मीठड़ी/रस का मिठा/Rusk ka Meetha Recipe/Himachali Dham Special Rusk ki Mithadi – हिमाचल धाम की स्पेशल स्वीट डिश रेसिपी है इसे ब्रेड को फ्राई करके या फिर रस्क को चीनी की चाशनी में डुबोया जाता है ओर हिमाचल की स्पेशल स्वीट डिश तैयार हो जाती है | मीठड़ी एक से दो हफ्ते तक ख़राब नहीं होती है | इसे हिमाचल में होने वाले शादी विवाह, जन्मदिन आदि खुशी के मौकों पर होने वाली खाने की पार्टी जिसे वहां धाम के नाम से जाना जाता है जरूर बनाते हैं |Bread ki Mithadi Himachali Recipe

हिमाचली धाम की स्वीट डिश मीठड़ी बनाने की सामग्री

रस – 8-10
चीनी – 1 Cup
सोंफ – 1 Tsp
चार मगज – 2 Tsp
लौंग – 4-5
काली मिर्च – 4-5
किशमिश –  7-8
बादाम – 5-6
नारियल – 4-5 टुकड़े लम्बाई में कटे हुए
संतरी रंग – एक चुटकी

हिमाचली धाम की स्वीट डिश मीठड़ी बनाने की विधि – Rusk Ki Mithadi Himachali RecipeHimachali Cuisine

मीठड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी तैयार करेंगे | तो एक कड़ाही में पानी गर्म करने के लिए गैस पर रख देंगे |Rusk Mithadi Himachali Dham Special

पानी गर्म होने लगा है तो अब इसमें चीनी डाल देंगे ओर लगातार चलाते हुए चीनी को मेल्ट होने तक चलाते रहेंगे | मीठड़ी की चाशनी को हमें आधी से एक तार तक रखना है |Himachali Dham Special Rusk ki Mithadi

पांच से छह मिनट हो गए हैं चाशनी तैयार हो गयी है गैस बंद कर देंगे. अब इसमें चुटकी भर खाने वाला संतरी रंग डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे | तो चाशनी तैयार हो गयी है अब इसमें ड्राई फ्रूट्स डालेंगे |Bread ki Mithadi Himachali Recipe

गैस पर एक कड़ाही रख देंगे इसमें एक चम्मच देसी घी गर्म करेंगे फिर इसमें लौंग, काली मिर्च डालकर भून लेंगे | साथ इसमें सौंफ डालकर भून लेंगे अब इसमें चार मगज, किशमिश, बादाम और नारियल के टुकड़े डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |

Bread ki Mithadi Himachali Recipe

भुनने से बहुत ही अच्छा स्वाद आ जाता है |अब सभी भुनी हुई चीजों को चाशनी में डालकर अच्छे से मिला लेंगे |

Himachali Dham Special Rusk ki Mithadi

मीठड़ी बनाने के लिए जो हमने रस्क लिए हैं उन्हें तेल में फ्राई कर लेंगे ऐसा करने से रस्क चाशनी में घुलेंगे नहीं ओर काफी देर तक कुरकुरे रहेंगे |Mithadi Recipe

तो रस्क अच्छे से फ्राई हो गए हैं तो इन्हें अब चाशनी में डाल देंगे | तो हिमाचली स्वीट रेसिपी मीठड़ी खाने के लिए तैयार है | मीठड़ी एक से दो हफ्ते तक ख़राब नहीं होती है |

Mithadi Recipe