केले के चिप्स कैसे बनाएं | केले के चिप्स बनाने की विधि | केले के चिप्स बनाने की रेसिपी | Kele ke Chips | Banana Chips Recipe

Banana Chips Recipe
Spread the love

जिस तरह आलू के चिप्स काफी प्रसिद्ध हैं वैसे कच्चे केले के चिप्स भी खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं | कच्चे केले के चिप्स बनाना बहुत ही आसान है घर पर ही आप बिल्कूल बाजार जैसे केले के चिप्स बना सकते हैं | यह जो केले के चिप्स मैंने बनाएं हैं इन्हे आप व्रत में भी खा सकते हैं | केले के चिप्स आप एक बार बना लीजिये और एक एयर टाइट डब्बे में रख दीजिये जब कुछ चाय के साथ खाने का मन हो तो चिप्स खा सकते हैं |

केले के चिप्स बनाने की सामग्री – Ingredients for Banana Chips Recipe

कच्चे केले – 500gm
नमक – 1 Tsp
हल्दी – 1/2 Tsp
चिप्स तलने के लिए तेल –  1 Cup

केले के चिप्स बनाने की विधि – How to make Banana Chips

vrat me kele ke chips banana bataen

आपने जब भी केले के चिप्स खाएं होंगे तो पीला रंग और नमक का स्वाद बहुत अच्छे से आता है तो इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा पानी लेंगे और इसमें हल्दी नमक मिला देंगे ओर अच्छे से एक घोल तैयार कर लेंगे |kacche kele ke chips banane ki recipe

कच्चे केलों को अच्छी तरह से धो लेंगे फिर छीलकर गोल गोल टुकड़ों (स्लाइस) में काट लेंगे |

kacche kele ke chips recipe

फ्राई करने के लिए तेल गर्म हो गया है अब इसमें केले के गोल कटे टुकड़े डाल देंगे ओर पलट पलट कर फ्राई कर लेंगे |

kacche kele ke chips recipe in hindi

दो से तीन मिनट हो गए हैं केले के चिप्स हल्के हल्के फ्राई होने लगे हैं तो अब इनमें हल्दी ओर नमक के घोल के एक से दो चम्मच डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर देंगे | हल्दी नमक का पानी डालने से चिप्स में नमक का स्वाद ओर हल्दी का पीलापन अच्छे से आ जाता है | एक से दो मिनट चिप्स को ओर फ्राई कर लेंगे |

banana wafers

तीन से चार मिनट हो गए हैं केले चिप्स अच्छे से फ्राई हो गए हैं तो अब इन्हे एक प्लेट में निकल लेंगे |banana wafers ठंडा होने पर एक एयर टाइट जार में रख दीजिये और जब भी कुछ कुरकुरा टेस्टी खाने का मन हो तो आप यह केले के चिप्स खा सकते हैं |

kacche kele ke chips