अरबी के पत्तों की सब्ज़ी ऐसे बनाएंगे नॉन वेज खाना भूल जाएंगे | अरबी के पत्तो की सब्ज़ी कैसे बनाते है

Arbi Ke Patte Ki Sabzi
Spread the love

नमस्कार मैं वैशाली यह देखिए आज मैंने बनाई है अरबी के पत्ते की सब्जी और आप देख सकते हो कितनी बढ़िया दिख रही है सब्जी नॉर्मली हम क्या करते हैं कि अरबी के पत्ते की स्नैक्स रेसिपी बनाते हैं और फ्राई करके या शैलो फ्राई करके हम इसे खाते हैं चटनी के साथ चाय के साथ हम इसे खाते हैं लेकिन आज मैंने इसकी सब्जी बनाई है जो बहुत टेस्टी लगती है और इसकी ग्रेवी के साथ में आप रोटी भी खा सकते हो और राइस भी खा सकते हो आप देख ही सकते हो कितनी बढ़िया दिख रही है सब्जी तो चलिए देखते हैं किस तरह से मैंने ये सब्जी बनाई है

अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने की सामग्री

अरबी के पत्ते का रोल – 1
तेल – 2 बड़े चम्मच
जीरा – 1 चम्मच
बारीक कटे हुए प्याज – 3
बेसन – 2 चम्मच
हींग – 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर – 2 चम्मच
मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
अदरक लहुसन का पेस्ट – 2 चम्मच
टमाटर – 3
दही – 3 चम्मच
नमक – 1 बड़ा चम्मच
गर्म मसाला – 1/2 चम्मच

अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने की विधि

तो ये देखिए अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने के लिए मैंने ये रोल तैयार कर लिया है और ये रोल जो मैंने बनाया है इसका वीडियो आप मेरे चैनल पर भी देख सकते हो और इसका लिंक मैं आपको शेयर भी कर दूंगी डिस्क्रिप्शन बॉक्स में तो आप वहां पर देख सकते हो

arbi ke patte ki sabji kaise banaen

तो ये देखिए अब मैं इसे कट कर लूंगी ये देखिए लगभग आधा आधा इंच के पीसे में मैं कट कर रही हूं और कट करने के बाद मैं इन्हें शैलो फ्राई करूंगी जिससे ये बढ़िया क्रिस्पी भी हो जाते हैं

Arvi ke Patte Besan ki Sabzi

ये देखिए बढ़िया मैंने इन्हें कट कर लिया है तो ये देखिए शैलो फ्राई करने के लिए एक पैन में मैंने दो चम्मच तेल डाल दिया तेल गरम हो गया और उसके बाद में मैंने इन पीसेज को डाल दिया है और लो से मीडियम हीट पर हम इन पीसेज को बढ़िया सेक लेंगे पाच से 6 मिनट के लिए तो बढ़िया क्रिस्पी हो जाते हैं और सब्जी में भी ये फिर एकदम से घुलती नहीं है और बहुत टेस्टी भी लगते हैं

Arbi Patte Ki Sabji

तो ये देखिए अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने के लिए यहां पर मैंने दो से तीन चम्मच सरसों का तेल गर्म कर लिया है अब मैं इसमें डाल रही हूं एक चम्मच जीरा , जीरा को बढ़िया क्रैकल होने देंगे तो ये देखिए जीरा बढ़िया क्रैकल हो चुका है तो अब मैं इसमें डालूंगी बारीक कटे हुए प्याज तो मैंने तीन प्याज लिए थे जिसको एकदम बारीक चॉप कर लिया है

arbi ke patte ki sabji kaise banate

और प्याज को अच्छी तरह से भूनेगे हम लगभग दो से तीन मिनट मीडियम आंच पर तो मैं इसमें थोड़ा सा नमक डाल दे रही हूं इससे क्या होता है कि प्याज जल्दी से भुनता है जल्दी ही कैरेमलाइज होता है तो ये देखिए मीडियम आंच प मैंने लगभग तीन से चार मिनट प्याज को भून लिया है और आप देख सकते हो प्याज का कलर चेंज हो गया है तो अब मैं इसमें डाल रही हूं दो चम्मच बेसन इससे जो हमारी ग्रेवी है सब्जी की बहुत ही बढ़िया गाढ़ी बनेगी और साथ ही मैं सूखे मसाले भी डाल दे रही हूं 1 चौथाई चम्मच हींग आधा चम्मच हल्दी पाउडर दो चम्मच धनिया पाउडर और एक चम्मच मिर्च पाउडर मिर्च आप अपने स्वाद के अनुसार डाल सकते हो सभी चीजों को बढ़िया मिक्स कर देंगे

Arbi ke patte ki Sabji

और धीमी आंच पर भून लेंगे जिससे बेसन भी भून जाएगा और मसाले भी साथ ही भून जाएंगे ये देखिए अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे बेसन डालने से ग्रेवी बहुत ही बढ़िया गाढ़ी सी बनेगी तो ये देखिए धीमी आंच पर दो से तीन मिनट मैंने बेसन और मसालों को भून लिया है बढ़िया कलर आ चुका है तो अब मैं इसमें डाल रही हूं अदरक और लहसुन का पेस्ट तो 5 से 6 लहसुन की कलियां थी और 1/2 इंच का टुकड़ा अदरक का था जिसका मैंने इस पेस्ट डाला हुआ है ये देखिए अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे और साथ ही मैं इसमें डाल दूंगी टमाटर की प्यूरी तो तीन टमाटर की प्यूरी मैंने बना ली थी ये देखिए और अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे तो ये देखिए सारी चीजें बढ़िया मिक्स कर दिए

Arbi Ke Patte ki sabzi kaise banaye

मैंने अब धीमी आंच परहम टमाटर के पेस्ट को और हमने अदरक लहसुन का पेस्ट डाला उसको पका लेंगे पाच से 6 मिनट ढक करके तो ये देखिए धीमी आंच में मैंने टमाटर की ग्रेवी डालने के बाद में देखिए पका लिया है मसाले को बढ़िया और आप देख सकते हो बहुत ही बढ़िया ग्रेवी हमारी ये तैयार हो गई है और अब मैं इसमें डाल रही हूं फ्रेश गाढ़ा दही ये देखिए बिल्कुल फ्रेश गाढ़ा दही है मलाईदार एकदम अगर ये डालते हैं तो बहुत ही बढ़िया टेस्ट आता है तो दो से तीन चम्मच मैं डाल रही हूं बहुत ज्यादा नहीं डाल रही हूं और यह ध्यान रखना है कि फ्रेश ही होना चाहिए खट्टा नहीं होना चाहिए दही तभी बढ़िया टेस्ट आएगा तो अच्छी तरह से हम मिक्स कर लेंगे फटाफट तो ये देखिए दही डालने के बाद में मैंने अच्छी तरह से मिक्स कर लिया है

Arbi ke patte ki sabji kaise banaen recipe

ग्रेवी को आप देख सकते हो ग्रेवी कितनी बढ़िया दिख रही है और हमने इसमें बेसन भी डाला है तो बेसन से ग्रेवी गाढ़ी भी होती है बहुत ही टेस्टी बनती है तो यह देखिए अब मैं इसमें अरबी के ये रोल डाल दूंगी यह देखिए और मसाले के साथ में अभी धीमी आंच पर तीन से चार मिनट पका लूंगी तो ये देखिए इन्ह पलट भी देती हूं

अभी ताकि मसालों का सारा फ्लेवर बढ़िया आ जाए पत्ते के रोल में यह देखिए अच्छी तरह से मैंने पलट दिया हल्के हाथ से पलट देंगे बिल्कुल और बिल्कुल धीमी आंच पर ढक करके पका लेंगे अभी तो अब मैं ढक्कन लगा दूंगी चार से पाच मिनट हो चुके हैं

धीमी आंच पर मैंने अरबी के रोल को य देखिए पका लिया और आप देख सकते हो ऑयल कितना बढ़िया दिख रहा है मसाला हमारा बहुत ही बढ़िया तैयार हो गया तो अब मैं इसमें डाल रही हूं गरम पानी ग्रेवी के लिए और ग्रेवी आपको कितनी बनानी है उस हिसाब से पानी डाल सकते हो लटपट सी बनानी है या आपको थोड़ी सी ज्यादा बनानी है ये देखिए तो ये देखिए मैंने गरम पानी डाला था तो बढ़िया जल्दी से उबाल आ चुका है तो अब मैं इसमें डाल दूंगी आधा चम्मच गरम मसाला इससे बढ़िया फ्लेवर बढ़ जाएगा सब्जी का तो ये देखिए गरम मसाला मैंने डाल दिया साथ ही अब मैं इसमें आधा चम्मच नमक डाल दूंगी क्योंकि हमने पहले नमक डाला था जब प्याज भूने थे तो अब स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे और अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे और ग्रेवी को बढ़िया पकने देंगे धीमी आंच पर चार से पाच मिनट तो अब मैं ढक देती हूं तो ये देखिए पाच से 6 मिनट हो चुके हैं सब्जी को बढ़िया उबाल लिया है मैंने और आप देख सकते हो सब्जी कितनी बढ़िया दिख रही और यह ग्रेवी भी आप देख सकते हो कितनी बढ़िया दिख रही हो हमने इसमें बेसन डाला था तो थिकनेस अच्छी रहती है पानी पानी जैसी सब्जी नहीं रहती है

Arbi Ke Patte Ki Sabzi

इसके साथ आप रोटी पराठे भी खा सकते हो और राइस के साथ तो यह बहुत ही अच्छी लगती है तो आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई कीजिएगा और जब भी बनाए तो बताना ना भूले कि अरबी के पत्ते की सब्जी आपको यह कैसी लगी |