Spread the love
आँवले प्याज और हरी मिर्च की चटनी बड़ी लाजवाब होती है, इसे बनाने के लिए किसी स्पेशल तैयारी की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है तो आइए फिर आज आंवला की चटनी – #Amla #Chutney बनाना सीख लीजिए।
**** आंवला की चटनी खाने के फायदे ****
👉👉👉 इसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है जो इम्यून पावर को सही रखता है
👉👉👉 एसिडिटी की समस्या होने पर आंवला बेहद फायदेमंद होता है।
👉👉👉 आंखों के लिए आंवला अमृत समान है, यह आंखों की रौशनी को बढ़ाने में सहायक होता है।
👉👉👉 आंवले के सेवन करने से बालों की समस्याओं से निजात मिलती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.