आलू बड़ी की सब्जी कैसे बनाएं | आलू बड़ी की रसेदार सब्जी | Aloo Badi ki Rasedar Sabzi Recipe | Aloo Badi Curry Recipe

Aloo Badi Curry Recipe
Spread the love

आज मैं वैशाली बना रही हूँ आलू बड़ी की रसेदार सब्जी | मैंने घर पर ही मूंग दाल बड़ी बनाई थी तो आज मैं इसी की सब्जी बना रही हूँ | इस सब्जी के साथ आप रोटी, पराठा और चावल खा सकते हैं | कई बार सब्जी खाने का मन नहीं होता है या फिर घर में कोई सब्जी न हो तो आप यह आलू बड़ी की रसेदार सब्जी बना सकते हैं |

आलू बड़ी की रसेदार सब्जी बनाने की सामग्री

मूंग दाल बड़ी – 1 cup
आलू – 4
प्याज – 4
टमाटर – 4
जीरा – 1 tsp
सरसों तेल – 3 tbsp
नमक – 1 tsp
अदरक – 1 inch ka tukda 
लहुसन  – 8-10 कलियाँ
धनिया पाउडर – 2 tsp
हल्दी पाउडर – 1/2 tsp
मिर्च पाउडर – 1 tsp
गरम मसाला – 1/2 tsp
हरा धनिया – 3 tbsp

आलू बड़ी की रसेदार सब्जी बनाने की विधि

आलू बड़ी की रसेदार सब्जी बनाने के लिए एक कड़ाही में दो चम्मच सरसों का तेल डाल दिया है तेल गर्म हो गया है अब इसमें मूंग दाल बड़ियाँ डाल डालकर हल्का ब्राउन रंग आने तक भून देंगे |Aloo Badi Curry Recipe

दो से तीन मिनट हो गए हैं मूंग दाल बड़ियाँ अच्छे भून गयी हैं तो इन्हे एक प्लेट में निकाल लेंगे |Aloo Badi ki Rasedar Sabzi Recipe

कड़ाही में सरसों तेल गर्म ही है तो अब इसमें जीरा डाल देंगे और जीरे को भून लेंगे |Badi ki Rasedar Sabzi Recipe

अब बारीक़ कटा हुआ प्याज , छोटे टुकड़ों में कटे हुए आलू और आधा चम्मच नमक डालकर चार से पांच मिनट भून लेंगे |Aloo Badi Ki Sabji

प्याज अच्छे से भून गया है तो इसमें अदरक लहुसन का दरदरा कुट्टा हुआ पेस्ट,धनिया पाउडर , हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर दाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स करके दो से तीन मिनट भून लेंगे |Aloo Badi Ki Sabji

मसाले अच्छे से भून गए हैं अब छोटे टुकड़ो में कटे हुए टमाटर डाल देंगे अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर ढक्कन ढककर टमाटर गलने तक पका लेंगे |Aloo Badi Ki Sabji

टमाटर सॉफ्ट हो गए हैं तो अब इसमें फ्राई की हुई मूंग दाल बड़ियाँ डाल देंगे ओर दो से तीन मिनट मसाले के साथ पका लेंगे जिससे मूंग दाल बडियों में मसाले का स्वाद अच्छे से आ जायेगा जिससे मूंग दाल बड़ी की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी |Aloo Badi Curry

दो से तीन मिनट मूंग दाल बडियों को मसाले के साथ अच्छे से पका लिया है तो अब इसमें दो कप गर्म पानी डाल देंगे .. गर्म पानी डालने से बहुत जल्दी उबाल आ गया है तो अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर ढक्क्न ढककर सब्जी आठ से दस मिनट तक सब्जी को पका लेंगे ओर बीच बीच में मिक्स कर लेंगे |Aloo Badi Curry

आठ से दस मिनट हो चुके हैं आलू बड़ी की रसेदार सब्जी बनकर तैयार हो गयी है बड़ियाँ अच्छे से फुल गयी है आलू भी पक गए हैं तो अब इसमें गर्म मसाला डाल देंगे .अच्छे से मिक्स कर देंगे ओर हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे |Aloo Badi Curry

गरमागर्म आलू बड़ी की रसेदार सब्जी बनकर खाने के लिए तैयार है इसके साथ आप रोटी, पराठा ओर चावल खा सकते हैं |Aloo Badi Curry