Spread the love
आज मैंने कच्चे आम की चटनी kacche aam ki chutney by Vaishali Kahale बनाई है इसको ओर भी ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए मैंने इसमें पुदीना , प्याज ओर जीरा भी डाला है जिससे इस आम की चटनी का स्वाद दोगुना हो गया है | तो अभी आम का मौसम आ गया है आप भी कच्चे आम की चटनी Raw Mango Chutney बना देखिये आपको इसका स्वाद पसंद आएगा |
कच्चे आम की चटनी बनाने की सामग्री-
कच्चे आम – 2-3 टुकड़ों में कटे हुए
पुदीना – एक कटोरी
प्याज- 2-3 बारीक़ कटा हुआ
हरी मिर्च – 2-3
जीरा- 1 चम्मच
नमक – स्वादनुसार
कच्चे आम की चटनी बनाने की विधि-
एक मिक्सर जार लेंगे इसमें कटे हुए कच्चे आम, पुदीना , प्याज, जीरा और नमक डालकर पीस लेंगे, अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है |