कच्चे आम की चटनी | Aam Pyaj Pudina Chutney | कच्चे आम , पुदीना और प्याज की चटनी

Spread the love

आज मैंने कच्चे आम की चटनी kacche aam ki chutney by Vaishali Kahale बनाई है इसको ओर भी ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए मैंने इसमें पुदीना , प्याज ओर जीरा भी डाला है जिससे इस आम की चटनी का स्वाद दोगुना हो गया है | तो अभी आम का मौसम आ गया है आप भी कच्चे आम की चटनी Raw Mango Chutney बना देखिये आपको इसका स्वाद पसंद आएगा |

कच्चे आम की चटनी बनाने की सामग्री-

कच्चे आम – 2-3 टुकड़ों में कटे हुए
पुदीना – एक कटोरी
प्याज- 2-3 बारीक़ कटा हुआ
हरी मिर्च –  2-3
जीरा- 1 चम्मच
नमक – स्वादनुसार

कच्चे आम की चटनी बनाने की विधि-

एक मिक्सर जार लेंगे इसमें कटे हुए कच्चे आम, पुदीना , प्याज, जीरा और नमक डालकर पीस लेंगे, अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है |

 

आप देख सकते हैं कि कच्चे आम की प्याज पुदीना वाली चटनी पीस गयी है और बिना पानी के ही इसे पिसा है !

कच्चे आम , पुदीना और प्याज की चटनी रोटी सब्जी, दाल चावल , आलू प्याज पनीर गोभी पराठों, समोसा , ब्रेड पकोड़े, आलू पकोड़े औरप्याज पकोड़े के साथ बहुत टेस्टी लगती है |