Spread the love
पका पपीता तो आपने खाया ही होगा लेकिन क्या कच्चे पपीते की सब्जी भी खाई है ? कच्चे पपीते की सब्जी को मेरी इस यूट्यूब रेसिपी के अनुसार बना कर खाकर देखिये आपको यह सब्जी पसंद आएगी |
कच्चे पपीते की सब्जी बनाने की सामग्री-
कच्चा पपीता- 500 ग्राम
टमाटर- 2 टमाटर बारीक़ कटे हुए
प्याज- 2 प्याज बारीक़ कटा हुए
राई दाना- एक छोटा चम्मच
जीरा- एक छोटा चम्मच
हल्दी- एक छोटा चम्मच
मिर्च पाउडर- एक छोटा चम्मच
नमक- स्वादनुसार
गरम मसाला- एक छोटा चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट- पांच लहुसन की कलियाँ और एक इंच अदरक का टुकड़ा
धनिया पाउडर- दो चम्मच
कच्चे पपीते की सब्जी बनाने की विधि-
कच्चे पपीते को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों मे काट लेंगे
अगर पपीते के अंदर बीज निकलते हैं तो उन्हें भी निकाल देंगे |
अब एक कड़ाही को गैस पर रख देंगे और तेल गर्म करने के लिए रख देंगे | तेल गर्म हो गया है अब इसमें जीरा डाल देंगे ओर भून लेंगे | जीरा अच्छे से भून गया है अब इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज डाल देंगे ओर हल्का सा भून लेंगे | प्याज हल्का हल्का सा भून गया है
अब इसमें अदरक लहुसन का पेस्ट डाल देंगे ओर हल्का सा ब्राउन रंग आने तक भून लेंगे |