चना दाल ढोकली की सब्ज़ी बनाने की विधि | Chana Dal Dhokli | Chana Dal ki Sabzi

chana dal sabzi recipe by vaishali kahale
Spread the love

जब घर में कोई सब्जी न हो तो बनाए यह जबरदस्त सब्जी, झटपट चटपटी चने दाल की सब्जी बनाने की अलग और आसान विधि, चने दाल की सब्जी | chana dal ki Sabzi Recipe | Chana dal Curry Recipe in Hindi.

चना दाल बड़ी या चना दाल ढोकली बनाने की सामग्री

चना दाल- 1 बाउल 5 से 6घंटे भीगी हुई
अदरक- 1 इंच का टुकड़ा कद्दूकश किया हुआ
लहुसन- 4 कलियाँ
हरी मिर्च- 1
हल्दी- 1/4 चम्मच
नमक- 1 चम्मच

chana dal sabzi recipe video

चना दाल बड़ी या चना दाल ढोकली बनाने की विधि

चना दाल ढोकली बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल, अदरक, लहुसन, हरी मिर्च, हल्दी और नमक को ग्राइंडर मे पीस लेंगे ओर एकदम पेस्ट नहीं बनाना है हल्का सा दरदरा पीसना है | 

chana dal sabzi recipe

थोड़ा थोड़ा पानी दाल के पीस लेंगे |चना दाल पीस गयी है

chana dal sabzi

अब एक कुकर का डिब्बा लेंगे उसमें तेल लगा देंगे अगर आपके पास ओर कोई बर्तन है जो प्रेशर कुकर मे आ जाए ओर उसमें ऊपर से ढक्क्न लग जाए वो ले सकते हैं |

chana dal sabzi recipe in hindi

 

पिसी हुई चना दाल को मैंने डिब्बे मे अच्छे से सेट कर दिया है | कुकर मे मैंने लगभग 1-2 गिलास पानी डाला है ओर बीच मे एक स्टैंड रखा है | अब इसमें चना दाल को पकने के लिए रख देंगे लगभग बीस से पच्चीस मिनट के लिए बिना सिटी लगाए पका लेंगे |

chana ki dal ki sabji kaise banti hai bataiye

चने की दाल अच्छे से पक गयी है अब इसे ठंडा होने देंगे ओर फिर छोटे छोटे चौकोर टुकड़ों मे काट लेंगे |

 

चना दाल बड़ी या चना दाल ढोकली की सब्ज़ी बनाने की सामग्री

प्याज- 2 से 3 बारीक़ कटे हुए
टमाटर- 1-2 छोटे छोटे टुकड़ों मे कटे हुए
सरसों का तेल – 2 चम्मच
राई- 1 छोटा चम्मच
जीरा- 1 छोटा चम्मच
हल्दी- 1/4 चम्मच
गरम मसाला- 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर- 1 चम्मच
मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच

चना दाल बड़ी या चना दाल ढोकली की सब्ज़ी बनाने की विधि

कड़ाही मे तेल गरम करने रख दिया है अब इसमें जीरा और राई डाल कर हल्का सा भून लेंगे |

दाल ढोकली की सब्जी

अब प्याज डाल देंगे साथ ही धनिया पाउडर डालकर 2-3 मिनट हल्का ब्राउन रंग आने तक भून लेंगे | प्याज और धनिया पाउडर अच्छे से भून गया है अब इसमें हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर डाल देंगे 

Chana dal ki subzi recipe in Hindi

फिर अच्छे से मिक्स करके ढककर 2-3 मिनट पका लेंगे |

चने की दाल ढोकली की सब्जी

टमाटर अच्छे से पक गए हैं तो अब इसमें चना दाल बड़ी या चना दाल ढोकली डाल देंगे

Chana dal ki subzi recipe

और टमाटर के साथ तीन-चार मिनट ढककर पका लेंगे ताकि मसालों का स्वाद चना दाल बड़ी या चना दाल ढोकली मे आ जाए |

chane ki dal dhokli

चने दाल की जबरदस्त सब्जी पक गयी है और अब इसमें हरा धनिया डालकर गरमा गर्म रोटी,पूड़ी या पराठे के साथ सर्व करें |