हरे मटर की टिकिया | Green Peas Cutlet Recipe

matar hare dhniye ke pkode
Spread the love

Green Peas Cutlet Recipe हरे मटर की टिकिया – मटर का सीजन शुरू हो गया है तो मार्किट मे हरे भरे मटर मिलना शुरू हो गए हैं तो मैंने मटर और हरे धनिए से बनाई है टिकिया जिसे आप कटलेट, कबाब या पकौड़े भी कह सकते हैं और साथ मे हरे धनिये की चटनी चटनी बनाई है | तो देखते हैं हरे मटर की टिक्की बनाने की विधि और हरे धनिया की चटनी बनाने का तरीका |

हरे मटर और हरे धनिया की टिकिया की सामग्री

मटर दाने – एक कप
हरा धनिया- 200 ग्राम
ब्रेड का चूरा (ब्रेड क्रंब्स)- चार से पांच ब्रेड
प्याज- 1
जीरा- 1 चम्मच भूनकर दरदरा पिसा हुआ
लहुसन- 2 से 3 कलियाँ
अदरक- 1/2 का टुकड़ा
हरी मिर्च- 1 मिर्च
हींग- 1/4 चम्मच
नमक- स्वादनुसार
हल्दी- 1/2 चम्मच

matar ke pakode

हरे धनिया की चटनी बनाने की सामग्री-

हरा धनिया- 100 ग्राम
नींबू- 1
लहुसन- 2 से 3 कलियाँ
हरी मिर्च- 1
नमक- स्वादनुसार

hare dhaniye ki chutney

हरे मटर की टिकिया बनाने के लिए चॉपर या ग्राइंडर मे मटर, धनिया, प्याज, जीरा, लहुसन, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी, हींग और नमक डालकर दरदरा पीस लेंगे |

matar ke cutlet

पीसने के लिए अलग से पानी डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि मटर और हरे धनिये मे ही काफी नमी होती है |

मटर के कटलेट

अब इस पइसे हुए मिश्रण मे ब्रेड क्रंब्स मिक्स करेंगे मैंने फ्रेश ब्रेड का चूरा लिया है तो लगभग तीन से चार ब्रेड का चूरा मटर के मिश्रण मे लग गया है |

मटर कटलेट रेसिपी

तो अब हरे मटर और हरे धनिया की टिकिया बनाने के मिश्रण बिलकुल तैयार हो गया आप एक दो टिकिया या कटलेट बनाकर देख सकते हैं कि अच्छे से बन रहे हैं अगर टिकिया या कटलेट अच्छे से नहीं बन रहे हैं तो थोड़ा सा ओर ब्रेड क्रंब्स डालकर अच्छे से मिक्स कर लें | कड़ाही मे मैंने तेल गर्म करने के लिए रख दिया है तो अब मिश्रण के गोल कटलेट या टिकिया बना लेंगे

matar tikki recipe

और धीमी आंच फ्राई कर लेंगे अच्छा ब्राउन रंग आने तक |

hari matar ki tikki banane ki vidhi

हरे मटर और हरे धनिया की टिकिया गरमा गर्म टिकिया खाने के लिए तैयार हैं तो साथ मे मैंने बहुत ही आसान और टेस्टी हरे धनिये की चटनी बनाई है तो एक ग्रांइडर जार लेंगे उसमें हरा धनिया, नींबू रस, लहुसन, हरी मिर्च और स्वादनुसार नमक डालकर पीस लेंगे ..अगर पीसने के लिए पानी की जरूरत लगे तो थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं तो हरे धनिया की चटनी भी तैयार हो गयी है |

matar hare dhniye ke pkode

गर्मागर्म हरे मटर के कटलेट को हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें ये खाने मे बहुत ही टेस्टी लगता है |